
<p style="text-align: justify;"><strong>Big Fire On Film Sets:</strong> हादसे बता कर नहीं होते. कई बार लापरवाही तो कई बार प्राकृतिक कारणों से हादसे होते रहे हैं. इसी तरह कई बार फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग के सेट पर भी दुर्घटनाएं होती रही हैं. खास कर आग लगने की घटनाओं से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान होता है. सेट पर लगी आग के कारण कई बार कलाकारों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ा तो वहीं कुछ दिग्गज कलाकार मौत के मुंह से बाल-बाल बचे हैं. आज हम फिल्मों के सेट पर आग लगने के कुछ ऐसे ही हादसों के बारे बताएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मदर इंडिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म मदर इंडिया को हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्म माना जाता है. फिल्म में नर्गिस के अभिनय को आज भी याद किया जाता है. इस सेट पर आग वाले दृश्य में रियल में आग लग गई थी. उस वक्त नर्गिस को उस आग से सुनील दत्त ने बचाया था. हालांकी सुनील खुद आग की चपेट में आ गए थे और घायल हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान</strong></p> <p style="text-align: justify;">संजय खान के इस ड्रामा के सेट पर बहुत ही खतरनाक आग लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग ने करीब 50 लोगो की जान ले ली थी. किसी टीवी शो के सेट पर आग लगने की पहली लेकिन बहुत ही भयानक घटना थी. इस आग से अभिनेता संजय खान झुलस गए थे, जबकी नीना गुप्ता बाल बाल बची थीं. इस हादसे के बाद संजय खान को 13 दिनों में 73 सर्जरी करवानी पड़ी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देवदास</strong></p> <p style="text-align: justify;">संजय लीला भंसाली की देवदास के सेट पर भीषण आग लग गई थी. इस आग ने दो लोगों को मौत की नींद में सुला दिया था. इसके साथ संजय की फिल्म ब्लैक के सेट पर भी आग चुकी है. इस आग ने सेट पर मौजूद कीमती सामानों को तबाह कर दिया था. संजय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर भी आग लग चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दबंग 2</strong></p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान की फिल्म दंबग 2 के सेट पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आग से करीब तीन लोग घायल हो गये थे. इसके साथ इस आग से अभिनेता सलमान भी बाल-बाल बचे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live Updates: लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन फ्लॉप! राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर और सितारों ने जमकर मनाया आज़ादी का जश्न" href="
https://ift.tt/62OmWeH" target="_blank" rel="noopener">Entertainment News Live Updates: लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन फ्लॉप! राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर और सितारों ने जमकर मनाया आज़ादी का जश्न</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Independence Day: नयनतारा-विग्नेश शिवन ने बार्सिलोना में मनाया आजादी का जश्न, तिरंगा फहराते हुए शेयर किया वीडियो" href="
https://ift.tt/Nvgu8Bx" target="_blank" rel="noopener">Independence Day: नयनतारा-विग्नेश शिवन ने बार्सिलोना में मनाया आजादी का जश्न, तिरंगा फहराते हुए शेयर किया वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vcmP9l0
comment 0 Comments
more_vert