West Bengal: 'सौरव गांगुली को ICC का चुनाव लड़ने की अनुमति दें', ममता बनर्जी की पीएम मोदी से अपील
<p style="text-align: justify;"><strong>Mamata Banerjee On Sourav Ganguly: </strong>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सौरव गांगुली को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) से खास अपील की है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पीएम से अनुरोध करती हूं कि ये सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को आईसीसी (ICC) चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी ने कहा कि भारत सरकार से अनुरोध है कि राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट, खेल के लिए फैसला लें. वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बदल दिया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Oy0sWn6" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से उन्हें आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में भेजने की अपील की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा ममता बनर्जी ने?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरव गांगुली को गलत तरीके से अध्यक्ष पद से अलग किया गया है. सीएम ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं. सौरव एक बहुत लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं. वह भारतीय टीम के कप्तान थे. उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है. वह न केवल बंगाल का गौरव हैं बल्कि भारत का गौरव हैं. उन्हें इस तरीके से बाहर किया जाना गलत है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोजर बिन्नी लेंगे सौरव गांगुली की जगह</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोर्ड के प्रमुख के रूप में बने रहना चाहते थे, लेकिन कथित तौर पर उन्हें अन्य सदस्यों से समर्थन नहीं मिला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी लेने वाले हैं. सौरव गांगुली 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे. 18 अक्टूबर को उनकी पद से छुट्टी हो रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएबी का चुनाव लड़ेंगे गांगुली</strong></p> <p style="text-align: justify;">सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि वह बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. इसी बीच आईसीसी चेयरमैन के लिए भी चुनाव हो रहा है. 20 अक्टूबर को आईसीसी (ICC) चेयरमैन के लिए नॉमिनेशन दाखिल करना है. चर्चा थी कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद गांगुली आईसीसी चेयरमैन का चुनाव लड़ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BCCI से छुट्टी के बाद CAB के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे सौरव गांगुली, खुद किया एलान" href="https://ift.tt/U0GY6FM" target="_self">BCCI से छुट्टी के बाद CAB के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे सौरव गांगुली, खुद किया एलान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GS4WtsZ
comment 0 Comments
more_vert