
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022, IND vs PAK:</strong> पाकिस्तान टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई है. टीम को पहले मैच में भारत के खिलाफ 4 विकटों से हार झेलनी पड़ी. सांसें थमा देने वाले इस मैच में हार जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक इमोशनल और मोटीवेट करने वाली स्पीच दी. इस स्पीच का वीडियो आईसीसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमने प्रयास किया</strong></p> <p style="text-align: justify;">बाबर ने अपनी स्पीच शुरु करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छा मैच रहा. हम अच्छा खेले, इसमें कोई शक की बात नहीं है. हमने मैच जीतने के पूरी कोशिश की. कुछ गलतियां हुईं, उससे सीखना है. अभी टूर्नामेंट शुरू हुआ है, अभी कई बड़े मैच पड़े हुए हैं.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हार के लिए कोई एक ज़िम्मेदार नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होने आगे कहा, “ये मैच हम किसी एक की वजह से नहीं हारे हैं, हम सब हारे हैं. कोई किसी पर उंगली नहीं उठाएग कि इसने हराया या उसने हराया. हम एक टीम के रूप में जीतेंगे, एक टीम के रूप में हम हारे हैं. मैच में अच्छी परफॉर्मेंस भी हुई हैं. हमें साथ रहना है, जो गलतियां हुईं हैं उन्हें सुधारना है.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नवाज़ के लिए खास बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">बाबर ने नवाज़ को लेकर बात करते हुए कहा, “नवाज कोई मसला नहीं, तू मैच विनर है मेरा और मुझे हमेशा तुझ पर भरोसा रहेगा. आखिरी ओवर दबाव वाला था, तू मैच को इतना क्लोज़ लेकर गया, बड़ी बात है. ये सब चीजें तू यहां छोड़कर जाना. आगे जाकर नए सिरे से शुरू करना है. एक टीम के तौर पर हम बहुत अच्छा खेले हैं. इसको अब कंटिन्यू करना है.” बता दें कि बाबर की इस स्पीच की बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाईं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 WC 2022: अगले मैच के लिए रोहित-राहुल ने नेट में बहाया पसीना, पांड्या समेत तेज़ गेंदबाज़ अभ्यास से रहे गायब, जानिए वजह" href="
https://ift.tt/fBCbQKY" target="_blank" rel="noopener">T20 WC 2022: अगले मैच के लिए रोहित-राहुल ने नेट में बहाया पसीना, पांड्या समेत तेज़ गेंदबाज़ अभ्यास से रहे गायब, जानिए वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 WC 2022: एडम जम्पा को हुआ कोराना, जानिए क्या श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उतर पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर" href="
https://ift.tt/pjnElFU" target="_blank" rel="noopener">T20 WC 2022: एडम जम्पा को हुआ कोराना, जानिए क्या श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उतर पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PqzcXhx
comment 0 Comments
more_vert