
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Net Practice Video:</strong> क्रिकेट मैचों के दौरान मैदान पर तो विराट कोहली (Virat Kohli) का जज्बा नजर आता ही है लेकिन नेट पर भी वह उतने ही उत्साह के साथ अभ्यास करते हैं. साथी खिलाड़ी और पूर्व कोचिंग स्टाफ उनकी इस लगन का जिक्र कई बार कर चुके हैं. अब ताजा उदाहरण पर्थ में देखने को मिला है. पर्थ के वाका क्रिकेट स्टेडियम में विराट अपना नेट प्रैक्टिस सेशल का टाइम खत्म होने के बाद भी डटे रहे और अभ्यास करते रहे. स्टाफ ने जब उन्हें अलर्ट किया तो भी उन्होंने अपना अभ्यास जारी रखा.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर विराट का वाका पर नेट सेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक स्टाफ मेंबर की आवाज सुनाई देती है कि विराट आपका टाइम खत्म हो गया है. इस पर विराट जवाब देते हैं कि 'जब हुडा आएगा तो मैं चले जाऊंगा' इसके बाद विराट फिर से बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर देते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Another video of Kohli practicing at the WACA. What makes him so great is he just alters one of two aspects to improve his game. <a href="
https://twitter.com/hashtag/Kohli?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Kohli</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/T20WorldCup?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#T20WorldCup</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/CricketTwitter?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CricketTwitter</a> <a href="
https://t.co/V45oWCpBiT">
pic.twitter.com/V45oWCpBiT</a></p> — Gav Joshi (@Gampa_cricket) <a href="
https://twitter.com/Gampa_cricket/status/1580545103906869249?ref_src=twsrc%5Etfw">October 13, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">यह वीडियो दो दिन पुराना है. फिलहाल टीम इंडिया पर्थ से ब्रिस्बेन के लिए रवाना हो गई है. ब्रिस्बेन में भारतीय टीम को वॉर्म-अप मैच खेलना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभ्यास मैचों में शामिल नहीं थे विराट</strong><br />वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों अभ्यास मैचों में विराट कोहली गैर मौजूद रहे थे. इसे लेकर भारतीय फैंस ने सवाल भी खड़े किए थे. विराट भले ही इन अभ्यास मैचों का हिस्सा न बने हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से लेकर अब तक वह लगातार नेट प्रैक्टिस सेशन में नियमित तौर पर पसीना बहा रहे हैं. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वॉर्म-अप मैच में भी वह प्लेइंग-11 में शामिल रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम, जानिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल" href="
https://ift.tt/K6GPnwu" target="_self">T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम, जानिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: 'सोया हुआ शख्स जाग सकता है लेकिन ये तो बेहोश हैं', पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर बरसे सलमान बट" href="
https://ift.tt/TQVlsz9" target="_self">T20 World Cup 2022: 'सोया हुआ शख्स जाग सकता है लेकिन ये तो बेहोश हैं', पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर बरसे सलमान बट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ONGkaj3
comment 0 Comments
more_vert