
<p style="text-align: justify;"><strong>Ambati Rayudu and Sheldon Jackson:</strong> सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बुधवार को ग्रुप-डी के एक मुकाबले में दो IPL सितारों के बीच भिड़ंत हो गई. सौराष्ट्र और बड़ौदा (Saurashtra vs Baroda) के बीच खेले गए मैच में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) भिड़ पड़े. बहस इस हद तक बढ़ गई कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के नजदीक पहुंच गए, यहां क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत किया.</p> <p style="text-align: justify;">यह बहस तब शुरू हुई जब सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने गेंदबाज का सामना करने से पहले थोड़ा ज्यादा टाइम ले लिया. इस पर बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायडू भड़क उठे. वह इसे लेकर अंपायर पर नाराजगी दिखा रहे थे, तभी शेल्डन जैक्सन उनके करीब आ गए. दोनों के बीच बहस बढ़ती, इससे पहले क्रुणाल पांड्या दौड़ते हुए आए और अपने कप्तान अंबाती रायडू को दूर ले गए. इसके बाद शेल्डन तो क्रीज पर वापस पहुंच गए. लेकिन अंपायर बड़ौदा के कप्तान रायडू को हिदायत देते नजर आए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="zxx"><a href="
https://t.co/twhRAM0o2Y">
pic.twitter.com/twhRAM0o2Y</a></p> — cricket fan (@cricketfanvideo) <a href="
https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1580112537265541121?ref_src=twsrc%5Etfw">October 12, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सौराष्ट्र ने जीता रोमांचक मुकाबला</strong><br />इस मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए. मितेश पटेल और विष्णु सोलंकी ने अर्धशतक जड़े. वहीं कप्तान अंबाती रायडू पहली गेंद पर ही उनादकट को विकेट दे बैठे. जवाब में सौराष्ट्र ने समर्थ व्यास के 52 गेंद पर 97 रन की आतिशी पारी की बदौलत आखिरी ओवर में जीत हासिल की. सौराष्ट्र ने यह मैच 4 विकेट से जीता. इस मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से चेतेश्वर पुजारा भी मैदान में थे. वह 18 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बने.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें" href="
https://ift.tt/Pfx7syE" target="null">Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम" href="
https://ift.tt/aw7ZEJA" target="null">Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WK7sEpP
comment 0 Comments
more_vert