
<p><strong>Vijay Varma Lost kai Po Che:</strong> विजय वर्मा (Vijay Varma) का नाम हिन्दी सिनेमा के उम्दा कलाकारों में शुमार होता है. ‘गली बॉय’ में मोईन आरिफ का रोल हो या फिर आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में हमजा का किरदार, विजय ने अपने हर एक किरदार से लोगों का खूब मनोरंजन किया है. पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में छोटे त्यागी और बड़े त्यागी के उनके रोल को भी खूब प्यार मिला था. इसी बीच अब उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें बाद में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) नजर आए.</p> <p>विजय वर्मा ने ईटाइम्स को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने करियर पर बातचीत की है, जहां पर उन्होंने उन फिल्मों के बारे में बताया जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में उस फिल्म में कोई और नजर आया.</p> <p><strong>विजय वर्मा ने कही ये बातें</strong></p> <p>विजय वर्मा ने बताया, “बहुत सारी हैं मैं ‘काई पो छे' के दौड़ में था, जो बाद में सुशांत सिंह राजपूत को मिली. मैंने ऑडिशन दिया और कुछ समय के लिए 'मिल्खा' के लिए विचार किया गया, साथ ही कुछ और भी रहे होंगे.”</p> <p>विजय वर्मा ने आगे कहा, “उस समय तो दुख हुआ था, लेकिन आप जानते हैं, आखिरकार वो लोग जिन्होंने उन किरदारों को निभाया, शायद उस भूमिका में फिट बैठते हैं, और इससे मैं पूरी तरह से सहमत हूं. जब मैं उन फिल्मों को देखता हूं, तो मुझे पता चलता है कि कास्टिंग क्यों हुई और वो कलाकार कितने अविश्वसनीय थे.”.</p> <p><strong>सुशांत ने ‘काई पो छे’ से किया था डेब्यू</strong></p> <p>बहरहाल, विजय वर्मा (Vijay Varma) ने सुशांत सिंह राजपूत की जिस फिल्म यानी ‘काई पो छे’ (Kai Po che) का जिक्र किया वो सुशांत की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. वहीं सुशांत के किरदार और उनकी एक्टिंग को उस फिल्म में खूब सराहना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>यह भी पढ़ें-<a title=" उर्फी जावेद ने अब बना डाली कैसेट रील से ड्रेस, Video देख लोगों का सिर चकराया" href="
https://ift.tt/7Mwhuon" target="_blank" rel="nofollow noopener"> </a></strong></p> <p><strong><a title=" उर्फी जावेद ने अब बना डाली कैसेट रील से ड्रेस, Video देख लोगों का सिर चकराया" href="
https://ift.tt/7Mwhuon" target="_blank" rel="nofollow noopener">उर्फी जावेद ने अब बना डाली कैसेट रील से ड्रेस, Video देख लोगों का सिर चकराया</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SbDQvyf
comment 0 Comments
more_vert