MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

T20 WC 2022: 'इंडिया कोई तीस मार खां नहीं, वो अगले हफ्ते वर्ल्ड कप से बाहर होगी', पाक की हार के बाद शोएब अख्तर का बयान

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Shoaib Akhtar On Team India:</strong> गुरुवार को पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान आखिरी गेंद पर मैच हार गई. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और फैंस पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं. वसीम अकरम, शोएब मलिक, वकार यूनिस और मिस्बाह-उल-हक जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों लिया. इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम की टीम पर तीखा हमला किया, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया पर भी एक भविष्यवाणी कर डाली, जिसके बाद फैंस रावलपिंडी एक्सप्रेस पर भड़क गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'भारतीय टीम कोई तीस मार खां नहीं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">शोएब अख्तर ने कहा कि सुपर-12 राउंड के बाद पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया से आ जाएगी, लेकिन भारतीय टीम का भी सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो जाएगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल हारने के बाद स्वदेश लौट जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि बाबर आजम की टीम इसी हफ्ते पाकिस्तान लौट जाएगी, जबकि भारतीय टीम अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया से रवाना होगी. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम कोई तीस मार खां नहीं है, लेकिन हमारी टीम बहुत खराब है.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान टीम पर निशाना साधते हुए शोएब अख्तर ने आगे कहा कि आप किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं? आप जिम्बाव्बे जैसी टीम से हार जाते हैं. पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन के पास दिमाग की कमी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'आप ऐसी टीम के साथ वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं कर सकते'</strong></p> <p style="text-align: justify;">शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम 4 गेंदबाजों के साथ खेल रही है, जिसमें 3 स्पिनर हैं. इस टीम में एक अच्छे मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी का होना जरूरी था. आप किस तरह की टीम चयन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान टीम ने फखर जमां को बाहर बैठाकर शान मसूद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, लेकिन पाकिस्तान टीम का यह बेहद गलत फैसला था.</p> <p style="text-align: justify;">अख्तर ने आगे कहा कि मैं लगातार इस बात को दोहरा रहा हूं कि ओपनर के अलावा मिडिल ऑर्डर बेहद घटिया है. आप ऐसी टीम के साथ वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर सकते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अब मैं क्या कह सकता हूं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान की हार से निराश शोएब अख्तर ने कहा कि अब मैं क्या कह सकता हूं? पाकिस्तान टीम महज 2 मैचों के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. पाकिस्तान टीम के कप्तान अच्छे नहीं हैं. पाकिस्तानी कप्तान लगातार घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह लोगों की सलाह सुनने को तैयार नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">शोएब अख्तर ने बाबर आजम की खराब कप्तानी के अलावा शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर सवाल किए. उन्होंने कहा कि दोनों ओपनर को पॉवरप्ले का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. फखर जमां बाहर बैठे हैं, लेकिन आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सके. फखर जमां बैकफुट के बेहतर खिलाड़ी हैं, इस वजह से वह ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर बेहतर विकल्प होते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Mr7H9WZ WC 2022: कोहली ने 2019 के बाद पहली बार हासिल किया यह कीर्तिमान, अब इस 'विराट' रिकॉर्ड पर रहेगी नज़र</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/t20-world-cup-2022-england-vs-australia-match-abandoned-rain-in-aus-vs-eng-afg-vs-ire-2247412">टी20 वर्ल्ड कप में आज नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, अफगान-आयरलैंड के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का अहम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AiHfjtI