TRS MLA Case: हैदराबाद में पुलिस ने विधायक खरीद फरोख्त के आरोपियों की मांगी कस्टडी, कोर्ट ने ये वजह बताकर किया खारिज
<p style="text-align: justify;"><strong>TRS MLA Case:</strong> तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में तीन आरोपियों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के चार विधायकों को पाला बदलने के लिए लालच दिया था. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ के लिए अदालत से अपील की. </p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय कोर्ट ने इन आरोपियों की हिरासत के पुलिस के आग्रह को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि उन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने नोटिस जारी करने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से उनके आग्रह को खारिज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था</strong></p> <p style="text-align: justify;">टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी की शिकायत पर आपराधिक साजिश, रिश्वत देने और भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंदा कुमार और सिंह जी स्वामी के खिलाफ गुरुवार (26 अक्टूबर) की रात को मामला दर्ज किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और रात में भ्रष्टाचार विरोधी कोर्ट के जज के सामने पेश किया गया था. जज ने पुलिस को दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 41 के तहत नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी से जुड़ने का ऑफर दिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">FIR की कॉपी के अनुसार, रोहित रेड्डी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी, जिसके बदले में विधायक को टीआरएस (TRS) छोड़ अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने उन्हें उच्च पदों और आर्थिक लाभों के अलावा केंद्र सरकार के नागरिक कार्यों के ठेके दिलाने की भी पेशकश की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>TRS की सरकार गिराने की धमकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">विधायक पायलट रोहित रेड्डी को आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्होंने उनकी पेशकश पर ध्यान नहीं दिया तो विधायक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में मामले दर्ज कराए जाएंगे. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि राज्य में टीआरएस (TRS) सरकार गिरा दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर BJP का पलटवार, CBI जांच की मांग, पढ़ें बड़ी बातें" href="https://ift.tt/xbYQOq8" target="_blank" rel="noopener">टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर BJP का पलटवार, CBI जांच की मांग, पढ़ें बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AiHfjtI
comment 0 Comments
more_vert