
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022:</strong> टी20 वर्ल्ड कप 2022 में राउंड वन के मुकाबले खत्म हो गए और आज से यानी 22 अक्टूबर, शनिवार से सुपर-12 के मैच खेले जा रहे हैं. राउंड वन में आयरलैंड और श्रीलंका ने सुपर-12 के ग्रुप-1 में अपनी जगह बनाई है. वहीं, नीदरलैंड्स और ज़िम्बाब्वे ने सुपर-12 के ग्रुप-2 में अपना स्थान पक्का किया है.</p> <p style="text-align: justify;">टी20 वर्ल्ड धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है. इसी बीच पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम बताए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत-पाकिस्तान समेत सेमीफाइनल में होंगी ये टीमें</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनिल कुंबले ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल को लेकर बात करते हुए सबसे पहले तो भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में शामिल किया. इसके बाद उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइन का हकदार बताया. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां होंगे सेमीफाइनलइ मुकाबले</strong></p> <p style="text-align: justify;">टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर, बुधवार को सिडनी में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर, गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इसके अलावा फाइनल मैच 13 नंवबर, रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि अनिल कुंबले की बात कितनी सत्य हो पाती है. इसका पता तो हमें धीरे-धीरे ही लगेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल टूट गया था रिकॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम ने पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना किया था. इस हार के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी न हारने का रिकॉर्ड भी टूट गया था. भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इस मैच को गवाया था. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैदान पर दिखाई देगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs PAK in T20I: टी20 क्रिकेट में अब तक 11 बार हुई भारत-पाक की टक्कर, जानिए इन मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े" href="
https://ift.tt/gXLQxrb" target="_blank" rel="noopener">IND vs PAK in T20I: टी20 क्रिकेट में अब तक 11 बार हुई भारत-पाक की टक्कर, जानिए इन मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Cv46mYq
comment 0 Comments
more_vert