
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup:</strong> टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है. विश्व कप शुरु होने में अब दो हफ्तों से भी कम वक़्त बचा है. इससे पहले टीम इंडिया की गेंदबाज़ी मुश्किल में दिखाई दे रही है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोटिल होना टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. टी20 वर्ल्ड कप पास आ गया और हमारी टीम के खिलाड़ियों की कितनी तैयारी है. हम आपको इस बारे में खिलाड़ियों के मैच से बताएंगे. हम बताएंगे किस खिलाड़ी ने पिछले टी20 विश्व कप से लेकर अब तक कितने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और किसने कितने मुकाबले मिस किए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप ऑर्डर</strong></p> <p style="text-align: justify;">कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली लंबे वक़्त से टीम का टॉप ऑर्डर संभाल रहे हैं. टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में यही टॉप ऑर्डर दिखाई देगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक टीम इंडिया कुल 59 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 35 टी20 मैच खेले गए हैं. इन 59 मैचों में से कप्तान रोहित शर्मा ने 25 मैच नहीं खेले हैं. वहीं, केएल राहुल कुल 37 मैचों में गायब रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 59 में से 31 मैच मिस किए हैं. वहीं, 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट ने सिर्फ 14 मैच खेले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिडिल ऑर्डर</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं. सूर्या ने 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 26 मैच खेले हैं. इसके बाद हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई देते हैं. हार्दिक ने 19 मैच खेले हैं. वहीं, इसके बाद फिनिशर के रूप में दिखाई देने वाले दिनेश कार्तिक ने भी कुल 11 मैच मिस किए हैं. अक्षर पटेल की बात करें तो उन्हें सिर्फ 20 टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुमराह जड़ेजा का है सबसे बुरा हाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद चोटिल हो गए थे. उन्हें इंजरी से उभरने में काफी महीनों का वक़्त लगा था. बुमराह ने पिछले टी20 विश्व कप से लेकर अब तक सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल और कुल 16 मैच टीम इंडिया के लिए खेले हैं. बुमराह अपनी इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">टीम से स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ने भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 9 टी20 इंटरनेशनल और कुल 16 मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं. गौरतलब है कि एशिया कप के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी और वो टीम से बाहर हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल में रही पूरी अटेंडेंस</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आईपीएल मैचों की बात की जाए तो आपको ये खिलाड़ी वहां पूरे जज़्बे के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के पूरे 14 मैच खेले थे. जबकि, मुंबई इंडियंस 10 मैच खेलने के बाद प्लेऑफ से बाहर हो गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, धोनी की तरह दमदार पारी से सलेक्टर्स को दिया जवाब" href="
https://ift.tt/yFGN64h" target="_blank" rel="noopener">T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, धोनी की तरह दमदार पारी से सलेक्टर्स को दिया जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: ‘मेरी मैच में लड़ाई हो जाती है..’ भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर रमीज़ राजा ने कही बड़ी बात" href="
https://ift.tt/Jy72YDA" target="_blank" rel="noopener">T20 World Cup 2022: ‘मेरी मैच में लड़ाई हो जाती है..’ भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर रमीज़ राजा ने कही बड़ी बात</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert