
<p style="text-align: justify;"><strong>Shaheen Afridi:</strong> शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) लंबे वक्त से चोट के चलते टीम से बाहर रहने के बाद मैदान पर वापसी तो कर चुके हैं, लेकिन वह अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को हुए भारत-पाक मैच में शाहीन पूरी तरह बेरंग नजर आए. वह न तो विकेट ले पाए और न ही तेज स्पीड गेंद फेंक पाए. ऐसे में अब शाहीन की फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व पाक कप्तान सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'कुछ तो बात थी जो शाहीन को प्रभावित कर रही थी. लग रहा था कि वह 100% फिट नहीं हुए हैं. अगर वह आने वाले मैचों में और धीमे होते हैं या उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखा जाता है तो पाकिस्तान के थिंक टैंक और डॉक्टर्स को कई सारे सवालों के जवाब देने होंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">सलमान बट ने यह भी कहा कि अगर शाहीन पूरी तरह फिट नहीं थे तो उन्हें भारत के खिलाफ नहीं खिलाया जाना चाहिए था. इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि भारत-पाक मैचों में खिलाड़ी अपनी इंजरी का ध्यान नहीं रखते. वह अपना 100% देने की कोशिश करते हैं, ऐसे में अगर शाहीन एक बार फिर चोटिल हो जाते तो यह बेहद बड़ी गलती साबित हो सकती थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहीन की गेंदों में नहीं थी रफ्तार</strong><br />भारत के खिलाफ मैच में शाहीन की ज्यादातर गेंदें 135 किमी/घंटे से कम रफ्तार की रही थीं. वह महज इक्का-दुक्का गेंद ही 140+ स्पीड से फेंक पाए थे. उनकी गेंदों में कोई हलचल भी नजर नहीं आ रही थी. पूरे चार ओवर में वह भारतीय बल्लेबाजों को जरा भी परेशान नहीं कर पाए. यही कारण भी रहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें अपना शिकार भी बनाया. शाहीन के आखिरी ओवर में विराट और हार्दिक ने 17 रन बटोरे. शाहीन ने इस पूरे मुकाबले में चार ओवर में बिना कोई विकेट हासिल किए 34 रन लुटाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title=" T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव" href="
https://ift.tt/j8x0uv1" target="_self"> T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच" href="
https://ift.tt/ZD0o6bu" target="_self">Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PqzcXhx
comment 0 Comments
more_vert