
<p style="text-align: justify;"><strong>Brett Lee On Umran Malik:</strong> ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगी. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली इस पर हैरानी जताई है. दरअसल, उन्होंने कहा कि उमरान मलिक ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए था- ब्रेट ली</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को तेज और उछाल वाली पिचों पर गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगता. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमरान मलिक टीम इंडिया के साथ एक नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिजा जाएंगे. ब्रेट ली ने आगे कहा कि भारत के लिए उमरान मलिक और कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहिए. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैमरन ग्रीन टीम में कैसे नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर गति और उछाल अहम- ब्रेट ली</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों के लिए गति और उछाल महत्वपूर्ण है, लेकिन कामयाब होने के लिए नियंत्रण बेहद जरूरी है. बहरहाल, पूर्व गेंदबाज ने उमरान मलिक और कैमरन ग्रीन के टीम में नहीं होने पर हैरानी जताई. गौरतलब है कि भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी खासा प्रभावित किया था, लेकिन आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए इस ऑलराउंडर को टीम में जगह नहीं मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/g8Hz2S5 Dhoni & Sachin Tendulkar: विज्ञापन की शूटिंग के लिए टेनिस खेलते दिखे महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर, फोटो वायरल</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/RaPtMvy vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुए ड्वेन प्रिटोरियस</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert