
<p style="text-align: justify;"><strong>Aaron Finch On T20 World Cup:</strong> ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि घर पर होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम की तैयारी में कुछ बदलने वाला नहीं है. हाल ही में फिंच ने पिछले एक साल में खराब फॉर्म के कारण एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट वास्तव में कठिन प्रारूप है और उनकी टीम सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि दबाव के बारे में ज्यादा सोचे बिना इसे सर्वोत्तम तरीके से कैसे खेला जाए.</p> <p style="text-align: justify;">फिंच ने मंगलवार को एसईएन 1170 आफ्टरनून से कहा, "बाहर लोग कह रहे है कि हम पर अतिरिक्त दबाव है क्योंकि आप घर पर खेलेंगे और आप (विश्व कप) बचाव कर रहे हैं. हमने उस (दबाव) के बारे में एक बार बात नहीं की है, वास्तविकता यह है कि आस्ट्रेलिया के लिए जब भी आप खेलते हैं, तो दबाव होता है."</p> <p style="text-align: justify;">फिंच ने कहा, "हमने निश्चित रूप से उस पर ध्यान केंद्रित नहीं किया है, हम वास्तव में स्पष्ट हैं कि हम कैसे खेलना चाहते हैं, हम इस बात को मानते हैं कि टी20 क्रिकेट वास्तव में कठिन खेल है."</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया इस प्रतियोगिता में पसंदीदा के रूप में प्रवेश करेगा, हालांकि फिंच का फॉर्म खराब रहा है, कई विशेषज्ञों ने चयनकर्ताओं से विकल्प देखने का आग्रह किया, खासकर युवा आलराउंडर कैमरन ग्रीन.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, फिंच ने कहा कि वह कप्तान के रूप में अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना सब कुछ देना चाहते हैं. फिंच ने कहा, "मैंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत ध्यान अगले मैच या श्रृंखला पर दिया है, योजना और तैयारी के मामले में, मुझे नहीं लगता कि यह कोई दबाव है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं थोड़ा अधिक बेहतर कर सकता हूं." ऑस्ट्रेलिया इस महीने के अंत में एससीजी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप का बचाव शुरू करेगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/coach-brendon-mccullum-had-called-moeen-ali-to-return-test-team-know-what-the-star-all-rounder-answered-2230328">कोच मैकुलम ने टेस्ट में वापसी के लिए मोईन अली को किया था फोन, जानिए स्टार ऑलराउंडर ने क्या दिया जवाब</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/6MhKpIB World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y7YSdE9
comment 0 Comments
more_vert