
<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Dravid on Bumrah's Replacement: </strong>टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय स्क्वाड (India's Squad) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह कौन लेगा, इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी मंथन हुआ है. कई नाम सुझाए जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर्स भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. लेकिन बीती रात इंदौर में हुए टी20 मुकाबले के बाद यह लगभग तय नजर आ रहा है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ही जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खुद यह इशारा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह के रिप्लेसमेंट से जुड़े सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'हम इस बारे में अभी देखेंगे. अभी हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है. मोहम्मद शमी निश्चित तौर पर सबसे आगे हैं. बदकिस्मती से वह यह सीरीज नहीं खेल पाए. फिलहाल, वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं. हम उनकी रिकवरी की रिपोर्ट लेंगे और देखेंगे कि कोविड के 14-15 दिन बाद उनका क्या स्टेटस है. उसी के बाद हम कोई फैसला लेंगे. एक बार मुझे यह रिपोर्ट मिल जाए कि वह कैसे हैं तो उसके बाद हम बुमराह के रिप्लेसमेंट वाले टॉपिक पर आगे बढ़ेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टैंड-बाय में शामिल हैं शमी और चाहर </strong><br />जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह लेने के लिए टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं. इन सभी में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर सबसे आगे हैं. यह दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के स्टैंड-बाय प्लेयर्स में भी शामिल हैं. अगर शमी कोविड-19 से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाते हैं तो दीपक चाहर को टीम इंडिया की स्क्वाड में एंट्री मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल" href="
https://ift.tt/GnMdCcq" target="null">T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: शिमरॉन हेटमायर पर भारी पड़ गई लापरवाही, दो बार फ्लाइट मिस की तो विंडीज बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाया" href="
https://ift.tt/oJfywYt" target="null">T20 World Cup 2022: शिमरॉन हेटमायर पर भारी पड़ गई लापरवाही, दो बार फ्लाइट मिस की तो विंडीज बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाया</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9LrnNDP
comment 0 Comments
more_vert