
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs PAK 2022:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करियर शानदार रहा है. दरअसल, रोहित शर्मा के बार में कहा जाता है कि बाकी बल्लेबाजों के तुलना में इस खिलाड़ी के पास गेंद को खेलने के लिए ज्यादा वक्त होता है. भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में अब तक 41 शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 33 शतक वनडे फॉर्मेट (One Day Format) में लगाए हैं. बहरहाल, रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहीन अफरीदी के खिलाफ रोहित की खास तैयारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस फोटो में रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. नेट्स में रोहित शर्मा में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंदों को काउंटर करने की तैयारी कर रहे हैं. रोहित शर्मा इस दौरान नेट्स में हॉरिजन्टल शॉट के बजाय सीधे बैट से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीदी को काउंटर किया जा सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेलबर्न में आमने-सामने होगी भारत और पाक की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक गिने जाते हैं. T20 वर्ल्ड कप 2021 में जब भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, उस मैच में रोहित शर्मा समेत भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे. शाहीन अफरीदी अपनी तेज गेंदों के अलावा स्विंग के लिए मशहूर हैं. ऐसे में जब भारतीय टीम मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर होगी, उस वक्त शाहीन अफरीदी के खिलाफ बचकर रहना होगा. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/snNHOZa World Cup 2022: स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रखा 133 रनों का लक्ष्य, जॉर्ज मुंशी की शानदार पारी</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/PxpqIsf WC 2022: पाकिस्तान ने पिछले 10 सालों में किया दमदार प्रदर्शन, देखें विश्वकप से पहले कैसा रहा रिकॉर्ड</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Cv46mYq
comment 0 Comments
more_vert