
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022:</strong> ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत दर्ज की है. भारत की जीत के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में तीन विकेट हासिल किए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की सराहना की है. रोहित शर्मा का कहना है कि शमी ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी की और एक ही ओवर में कमाल करके दिखा दिया.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने हालांकि माना कि टीम इंडिया को 10 से 15 रन और बनाने की जरूरत थी. मैच के बाद कप्तान ने कहा, ''हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही. अंत में हम 10 से 15 रन और बना सकते थे. हम चाहते थे कि सेट बल्लेबाज आखिर कर टिका रहे. सूर्यकुमार ने ऐसा किया. बाउंस वाली पिच पर इतनी अच्छी बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. लेकिन आपको स्मार्ट तरीके से खेलना होता है. आपको हर ओवर में किसी तरह से 8 या 9 रन बनाने ही होते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. रोहित ने कहा, ''हमारे अंदर सुधार की बहुत संभावना है. खासतौर पर बॉलिंग डिपार्टमेंट में काम करने की जरूरत है. आपको चीजें सिंपल रखनी होंगी. यह हमारे लिए अच्छा मुकाबला साबित हुआ.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शमी की हुई जमकर तारीफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने आगे कहा, ''मोहम्मद शमी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे. मैं उन्हें चैलेंज देना चाहता था. इसलिए मैंने शमी को आखिरी ओवर डालने के लिए कहा. शमी ने एक ही ओवर में खुद को साबित कर दिया.''</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके हाथ में 5 विकेट थे. लेकिन आखिरी ओवर की अंतिम 4 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को 6 रन से हार गया. शमी ने एक ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए और भारत को शानदार जीत दिलाई.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/nIr9Go4 Vs AUS Warm-Up Match Hightlights: शमी ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर पलटा मैच, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ledVvg3
comment 0 Comments
more_vert