
<p style="text-align: justify;"><strong>Rashid Latif on Team India:</strong> टीम इंडिया (Team India) में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को हेड कोच और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाए जाने के बाद से लगातार प्रयोग हुए हैं. टीम प्रबंधन ने कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है. टीम ने प्लेइंग-11 में अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राय किए हैं. कप्तानी में भी सात खिलाड़ियों को टीम की कमान संभालने का मौका मिला है. इन सब प्रयोगों के बावजूद अब जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई है, तब भी उसकी कुछ समस्याएं जस की तस बनी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी से तो जूझ ही रही है. साथ ही फील्डिंग में भी बुरा हाल है. हाल ही में एशिया कप में मिली शिकस्त की एक बड़ी वजह यही रही थी. ऐसे में टीम इंडिया के इन प्रयोगों पर पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि भारत ने एक साल में 56-57 प्लेयर खिला लिए लेकिन बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाए.</p> <p style="text-align: justify;">राशिद लतीफ ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने दीपक हुडा को वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले और मौके दिए जाने की जरूरत से जुड़ा सवाल पूछा. एंकर ने पूछा क्या दीपक हुडा को इस एक्सपरिमेंट फेज में थोड़ा ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका दिया जाना चाहिए था? इस पर लतीफ ने कहा, 'उन्होंने अपने मुख्य खिलाड़ियों को हर सीरीज में बनाए रखा. उन्होंने लगातार खिलाड़ी बदले. 56-57 प्लेयर खिला दिए पूरे साल में लेकिन कोई बड़ा इवेंट नहीं जीत पाए. यह एक बड़ी बात है. उनकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की योजनाएं बहुत ज्यादा बेहतर रहीं. इनके बाद पाकिस्तान का नंबर आता है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>9 साल पहले जीता था आखिरी ICC टूर्नामेंट</strong><br />टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. भारत ने पिछले 9 साल में एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है. आखिरी बार भारत ने एमएस धोनी की लीडरशिप में साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से भारतीय टीम 8 ICC टूर्नामेंट के नॉक आउट स्टेज तक पहुंची, जिनमें तीन फाइनल भी शामिल है लेकिन वह टाइटल नहीं जीत सकी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत" href="
https://ift.tt/sKuNxhR" target="null">Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA ODI Series: शेड्यूल और स्क्वाड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की A टू Z जानकारी" href="
https://ift.tt/yqzw2kf" target="null">IND vs SA ODI Series: शेड्यूल और स्क्वाड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की A टू Z जानकारी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert