
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka and West Indies:</strong> टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का असल घमासान 22 अक्टूबर से शुरू होगा. इस दिन से सुपर-12 राउंड के मुकाबले शुरू होंगे. इस राउंड की आठ टीमें तो पिछले साल 15 नवंबर को ही तय हो गई थीं, लेकिन बाकी बची चार टीमों को क्वालीफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में एंट्री मिलेगी. यहां श्रीलंका (Sri lanka) और वेस्टइंडीज (West Indies) जैसी बड़ी टीमें भी क्वालीफाइंग मैच खेलते नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस कारण सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाईं श्रीलंका और वेस्टइंडीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं. इसी कारण अब इन्हें क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेलने होंगे. टी20 वर्ल्ड 2022 के सुपर-12 में डायरेक्ट एंट्री के लिए ICC ने पिछले साल एक नियम बनाया था. इसके तहत टी20 वर्ल्ड कप 2021 की चैम्पियन और रनर अप के अलावा 15 नवंबर 2021 तक ICC टी20 रैंकिंग में अन्य टॉप-6 टीमों को 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में डायरेक्ट एंट्री मिलने का प्रावधान किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी और न्यूजीलैंड रनर-अप रही थी. इनके अलावा 15 नवंबर 2021 तक अन्य टॉप-6 टीमों में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल थे. ऐसे में इन आठ टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में डायरेक्ट एंट्री मिली. बाकी श्रीलंका और वेस्टइंडीज, जो कि 15 नवंबर 2021 को टी20 रैकिंग में 9वें और 10वें पायदान पर थी, उन्हें सुपर-12 में जगह नहीं मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका और वेस्टइंडीज को खेलने होंगे क्वालीफाइंग मुकाबले</strong><br />ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से क्वालीफाइंग राउंड (फर्स्ट राउंड) के मुकाबले शुरू होंगे. इस राउंड में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ-साथ यहां नीदरलैंड्स, यूएई, नामीबिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंट शामिल हैं. इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है. यानी एक ग्रुप में 4 टीमें होंगी. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. कुल 12 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच 16 से 21 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. यहां हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को सुपर-12 में एंट्री मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात" href="
https://ift.tt/w1YUQkv" target="null">Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Team India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण" href="
https://ift.tt/D4Foqvw" target="null">Team India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/miqBgCF
comment 0 Comments
more_vert