
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA, ODI Series:</strong> भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को केपटाउन में खेला जाएगा. अब तक भारतीय टीम इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रही है और दोनों मुकाबले हारकर सीरीज गंवा दी है. आखिरी मैच में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि क्लीन स्वीप से बचा जा सके. भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बताया है कि किस तरह टीम आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है. चलिए विस्तार से जान लेते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिडिल ओवर में विकेट को बताया जीत का मंत्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम को 'विकेट लेने वाले' स्पिनरों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "जब भी आपके स्पिनर या अन्य मिडिल ओवर के गेंदबाज 15-40 ओवर में विकेट नहीं लेंगे, तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा. मेरा मानना है कि टीम इंडिया को यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन से स्पिनर उन्हें विकेट दिला सकते हैं. आठ ओवर में 60 रन या नौ ओवर में 70 रन, कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इस दौरान उन्हें तीन विकेट मिलने चाहिए. आप बीच के ओवरों में विकेट लिए बिना सफल नहीं होंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA 3rd ODI: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल" href="
https://ift.tt/32o0o5N" target="">IND vs SA 3rd ODI: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">हरभजन सिंह ने कहा, "अब, तीसरा मैच जीतना भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप एक टूर्नामेंट खेलते हैं और आप जानते हैं कि आप हार गए हैं, तो आखिरी मैच जीतना टीम को अच्छा लगता है. मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम कुछ बदलाव लाए. गेंदबाजी क्रम में कुछ ऐसे गेंदबाजों को लाना होगा जो विकेट लेने की कोशिश करें." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अच्छा रहा अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">जहां दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स ने दोनों वनडे मैचों में 33.37 के औसत से 8 विकेट लिए हैं, वहीं भारतीय स्पिनरों ने 111 के औसत से सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. अब सीरीज का आखिरी मैच रविवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. हरभजन को उम्मीद है कि भारत अपने अगले दौर में अच्छा प्रदर्शन करेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में कई बदलावों के साथ उतर सकती है Team India, इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी !" href="
https://ift.tt/3nMHlcA" target="">IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में कई बदलावों के साथ उतर सकती है Team India, इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी !</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert