
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022 Semifinalist:</strong> टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार कहा जा रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की ये दावेदारी और भी बढ़ गई है. मेलबर्न में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकट से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने कहा कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अफ्रीका को बताय पाकिस्तान से बेहतर</strong></p> <p style="text-align: justify;">हबीबुल बशर ने क्रिकट्रेकर के शो रन की रणनीति में बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान ने पहले मैच में बहुत अच्छा खेल दिखाया. उनके पास शानदार गेंदबाज़ी है लेकिन बल्लेबाज़ी नहीं. वहीं, साउथ अफ्रीका के पास अच्छी बॉलिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज़ी भी मौजूद है तो अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि इस ग्रुप (ग्रुप-2) से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जा रही हैं.”</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि ग्रुप-2 में भारतीय और दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान मौजूद, जिसके खिलाफ टीम इंडिया मैच जीत चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अफ्रीका की गेंदबाज़ी है शानदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस बातचीत में हबीबुल बशर के साथ पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी कोबस ओलिवर भी मौजूद थे. उन्होंने भी साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी की तारीफ की. कोबस ओलिवर ने अफ्रीका के बारे मे बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अफ्रीका के खिलाड़ी अटैक करेंगे. मैं उन्हें इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छी बॉलिंग अटैक में से एक कहूंगा.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत ने जीत के साथ की शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारतीय टीम ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ किया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. पहला मैच का काफी रोमांच भरा रहा. भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 27 अक्टूबर, गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. वहीं, पाकिस्तान टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs PAK: 'डेड बॉल' विवाद पर पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल का बयान, कहा- ICC के नियमों के मुताबिक कुछ भी गलत नहीं" href="
https://ift.tt/sPvdlmr" target="_blank" rel="noopener">IND vs PAK: 'डेड बॉल' विवाद पर पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल का बयान, कहा- ICC के नियमों के मुताबिक कुछ भी गलत नहीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: रोहित शर्मा से पहले ये दिग्गज भी किंग कोहली को उठा चुके हैं गोद में, यहां देखें वीडियो" href="
https://ift.tt/C16lGWj" target="_blank" rel="noopener">Watch: रोहित शर्मा से पहले ये दिग्गज भी किंग कोहली को उठा चुके हैं गोद में, यहां देखें वीडियो</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/DJq5E71
comment 0 Comments
more_vert