
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Bank Special FD Scheme:</strong> बदलते वक्त के साथ ही आजकल मार्केट में निवेश के कई तरह के ऑप्शन आ गए हैं, लेकिन आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग ऐसे विकल्प में निवेश करना पसंद करते हैं जिसमें किसी तरह का रिस्क न शामिल हो. ऐसी ही एक स्कीम का नाम है फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम.</p> <p style="text-align: justify;">देश में बढ़ती मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate) को देखते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (RBI Repo Rate) में लगातार इजाफा कर रहा है. इस कारण कई बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च कर रहे हैं. उन्हीं में से एक बैंक का इंडियन बैंक (Indian Bank).</p> <p style="text-align: justify;">सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने अपने निवेशकों के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की थी, जिसमें निवेश करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर 2022 को खत्म होने वाली है. इस स्कीम का नाम है इंड उत्सव 610 (IND UTSAV 610). बैंक ने इस स्कीम को 14 सितंबर 2022 को पेश किया था. अगर आपने अभी तक इस स्कीम में निवेश नहीं किया हैं , लेकिन आगे आगे इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुपर सीनियर नागरिकों को मिल रहा 6.5% तक का रिटर्न</strong><br />इंडियन बैंक (Indian Bank Special FD Scheme) की अपने ग्राहकों के लिए 610 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम को 14 सितंबर 2022 को लॉन्च किया था. इसका नाम है IND UTSAV 610. इस स्कीम के जरिए आम लोगों को 610 दिन की अवधि पर 6.10% का रिटर्न मिल रहा है. वहीं बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 0.40% अधिक ब्याज दर इस अवधि पर ऑफर कर रहा है यानी 80 साल के अधिक उम्र के व्यक्ति को 6.50% का रिटर्न मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं निवेश</strong><br />अगर आप भी इंडियन बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो घर बैठे ऐसा कर सकते हैं. इस मामले पर जानकारी देते हुए बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट शेयर करके बताया है कि आप घर बैठे ऑनलाइन INDOASIS मोबाइल ऐप के जरिए एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आप केवल कुछ मिनटों में ही बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के एफडी स्कीम का अकाउंट खोल सकते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">IND Utsav 610, a special term deposit that lets you earn interest @ 6.10% p.a. for 610 days (additional interest rate benefits for senior/super senior citizens). Hurry, scheme valid until 31.10.2022 only. <a href="
https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmritMahotsav</a><a href="
https://twitter.com/hashtag/DFSIndiaCelebratesAmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DFSIndiaCelebratesAmritMahotsav</a><a href="
https://twitter.com/DFS_India?ref_src=twsrc%5Etfw">@DFS_India</a> <a href="
https://t.co/HlaKCqEh3J">
pic.twitter.com/HlaKCqEh3J</a></p> — Indian Bank (@MyIndianBank) <a href="
https://twitter.com/MyIndianBank/status/1569586286591361026?ref_src=twsrc%5Etfw">September 13, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महंगाई कंट्रोल करने के लिए RBI लगातार बढ़ रहा ब्याज दर-</strong><br />आपको बता दें कि पिछले पांच महीने में रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो रेट में चार बार बढ़ोतरी की है. यह 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच गया है. आखिरी बार केंद्रीय बैंक ने 30 सितंबर 2022 को अपने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद से कई बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), केनरा बैंक (Canara Bank),यूनियन बैंक (Union Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), यस बैंक (Yes Bank) आदि कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/9QnkrBP Insurance Tips: इस फेस्टिव सीजन नई कार खरीदते समय बचाएं पैसे! ये तरीके अपनाकर कार इंश्योरेंस प्रीमियम में करें बचत</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Jixvf25
comment 0 Comments
more_vert