
<p style="text-align: justify;"><strong>Syed Mushtaq Ali Trophy, Venkatesh Iyer:</strong> सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali 2022) सीजन के मुकाबले जारी हैं, लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के बाकी बचे मैचों में नजर नहीं आएंगे. इससे पहले राजकोट में रेलवे (Railways) के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था. उस मैच में वेंकटेश अय्यर ने 31 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाजी में 20 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा रहा है वेंकटेश अय्यर का करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर ने खासा प्रभावित किया था, उस सीजन शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया था. वेंकटेश अय्यर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक 9 T20 मैच के अलावा 2 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने में विफल रहे. इस वजह से वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बहरहाल, भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर के लिए वापसी की राह बेहद मुश्किल हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में खूब चला वेंकटेश अय्यर का बल्ला</strong></p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali 2022) में वेंकटेश अय्यर शानदार (Venkatesh Iyer) फॉर्म मे नजर आ रहे थे, लेकिन चोट के कारण अब वह बाकी बचे पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 4 मैचों में 189 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश अय्यर का स्ट्राइक रेट 161.53 का रहा. वहीं, इस सीजन जबकि वेंकटेश अय्यर ने 4 मैचों में 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन चोट के कारण अब यह 27 वर्षीय ऑलराउंडर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के आगामी मैचों से बाहर हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/RLxa5Im Tour Of Bangladesh 2022: इस साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/jofra-archer-could-make-a-return-into-international-cricket-in-january-reports-2242320">स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert