
<p style="text-align: justify;"><strong>Signal Stories Feature :</strong> सिग्नल ऐप अच्छे मैसेजिंग ऐप में से एक है जो यूजर्स प्राइवेसी (User Privacy) को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-End Encryption) जैसे फीचर्स प्रोवाइड कराता है. इससे फायदा यह होता है कि सिग्नल पर भेजा जाने वाले मैसेज सिर्फ भेजने वाला और रिसीव करने वाले के बीच में सुरक्षित रहता है, अतः सिग्नल इस तरह की कई सुविधाएं देता है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि WhatsApp, Instagram और Facebook में पहले से ही Stories का फीचर उपलब्ध है जो की काफी लोकप्रिय है मगर यह फीचर सिग्नल में नहीं था. अब सिग्नल में इस फीचर को लाने हेतु बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिग्नल का Stories फीचर</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिग्नल द्वारा अपने कम्युनिटी फोरम्स (Community Forums) को कन्फर्म किया गया है कि Stories फीचर अब बीटा टेस्टर के लिए पेश हो चुका है जो काफी समय से चर्चा में था. इस तरह बीटा यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. सिग्नल का यह Stories फीचर बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जैसे ही काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम में यह फीचर स्टोरीज नाम से उपलब्ध है और व्हाट्सऐप में यह फीचर स्टेटस (Status) नाम से है. सिग्नल में भी अब बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट (Contacts) के लिए स्टोरीज में फोटो, वीडियो या फिर टेक्स्ट लगा सकते हैं जो की आने वाले 24 घंटों के लिए होगा अर्थात 24 घंटों के बाद वह खुद ही गायब हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टोरीज को ग्रुप के साथ शेयर करना</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिग्नल यूजर्स अपनी स्टोरीज को अपने सभी कॉन्टैक्ट के साथ या फिर किसी भी ग्रुप (Group) के साथ या फिर कुछ सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं. इसी के साथ सिग्नल आपको यह भी सुविधा देता है कि अगर आप किसी ग्रुप में कोई स्टोरी सांझा करना चाहते हैं तो उस ग्रुप का कोई भी कॉन्टैक्ट आपकी स्टोरी शेयर कर देगा. साथ ही आपकी स्टोरीज पर रिप्लाई (Reply) या फिर रिएक्शन (Reaction) देने की सुविधा भी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Xiaomi भारत छोड़ पाकिस्तान में लगाएगी अपना प्लांट? यहां जानें इस दावे में कितनी है सच्चाई?" href="
abplive.com/technology/know-here-how-much-truth-is-there-in-the-report-of-xiaomi-leaving-india-2233745" target="null">Xiaomi भारत छोड़ पाकिस्तान में लगाएगी अपना प्लांट? यहां जानें इस दावे में कितनी है सच्चाई?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Twitter यूजर्स अब नही ले पाएंगे स्क्रीनशॉट, दिखने लगा यह नोटिफिकेशन, जानिए क्या है पूरा मामला" href="
abplive.com/technology/twitter-not-allow-users-to-take-screenshot-of-tweets-know-here-2233741" target="null">Twitter यूजर्स अब नही ले पाएंगे स्क्रीनशॉट, दिखने लगा यह नोटिफिकेशन, जानिए क्या है पूरा मामला</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ejRNHt0
comment 0 Comments
more_vert