
<p style="text-align: justify;"><strong>Family Make Fun Of Sidharth Malhotra:</strong> मॉडल से एक्टर बने सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शोबिज में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. इंडस्ट्री में 10 साल पूरे करने को लेकर सिद्धार्थ ने याद किया कि उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता था. किसी को नहीं लगता था कि वो बतौर एक्टर अपनी पहचान बना पाएंगे. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिंकविला से बात की और अपने करियर के उतार-चढ़ावों पर बात की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सब उड़ाते थे मजाक</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ ने इस दौरान बताया कि जब भी वह किसी को अभिनेता बनने के अपने सपने के बारे में बताते तो उनका मजाक उड़ाया जाता था. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए पहली बार में इतने बड़े सेट पर होना बहुत कठिन था. नई दिल्ली में रहना और एक जॉब वाला घर, मिडिल क्लास फैमिली के लिए ये एक बहुत ही दूर के सपने जैसा था. उनके लिए यह विश्वास करना मुश्किल था कि आप एक अभिनेता बन सकते हैं और बड़े पर्दे पर आ सकते हैं. वे मेरा मजाक उड़ाते थे. मेरा परिवार मुझे कभी सीरियसली नहीं लेता था. क्योंकि यह ऐसा कुछ नहीं था जिसके बारे में मेरा को अनुभव था क्योंकि मैं एक बच्चा था. मैं वहां जैसा नहीं था. किशोरावस्था में ही मैंने स्टिल कैमरों और सभी का सामना करना शुरू कर दिया और फिर लोगों को इस पर विश्वास होना शुरू हुआ. लोगों ने अलग-अलग पहलुओं को देखना शुरू कर दिया.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जिंदगी डिज्नीलैंड जैसी लग रही थी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ ने पिंकविला को बताया. सिद्धार्थ ने पहली बार करण जौहर की प्रशंसित 'माई नेम इज खान' में वरुण धवन के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था. अनुभव के बारे में बोलते हुए, सिद्धार्थ ने कहा, "यह डिज्नीलैंड में होने जैसा था, शाहरुख खान, काजोल, करण जौहर की सहायता करने और उन बड़े सेटों को देखना सपने जैसा था."</p> <p style="text-align: justify;">अभिनेता ने बॉक्स ऑफिस पर मिश्रित प्रतिक्रिया के बाद शेरशाह के साथ सफलता का स्वाद चखा. पिछले कुछ वर्ष. सिद्धार्थ ने स्वीकार किया कि युद्ध नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी है. कॉफ़ी विद करण में प्रदर्शित होने के दौरान उन्होंने कहा, "सफलता सब कुछ हल करती है." सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्तमान में अजय देवगन-स्टारर थैंक गॉड की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें रकुल प्रीत सिंह भी हैं. थैंक गॉड के अलावा, अभिनेता की झोली में रोहित शेट्टी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स, मिशन मजनू और योद्धा भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Alia Bhatt का खुलासा बेबी होने के बाद उन्हें जल्दी काम पर वापस भेजना चाहते हैं Ranbir Kapoor, कहा- नहीं तो लोग बोलेंगे..." href="
https://ift.tt/XSiPuVr" target="null">Alia Bhatt का खुलासा बेबी होने के बाद उन्हें जल्दी काम पर वापस भेजना चाहते हैं Ranbir Kapoor, कहा- नहीं तो लोग बोलेंगे...</a></strong></p> <p><strong><a title="Durga Puja पंडाल में तनिशा, काजोल और रानी मुखर्जी ने जमकर खेला सिंदूर, सामने आईं ये तस्वीरें" href="
https://ift.tt/iZ4NzeY" target="null">Durga Puja पंडाल में तनिशा, काजोल और रानी मुखर्जी ने जमकर खेला सिंदूर, सामने आईं ये तस्वीरें</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PVpOSic
comment 0 Comments
more_vert