
<p style="text-align: justify;"><strong>When Kareena Threatened Parents For Saif: </strong>फिल्‍मी सितारों को असल जिंदगी में प्‍यार भी अक्‍सर फिल्‍मी स्‍टाइल में ही होता है. कब किसको किस उम्र में प्‍यार में मिल जाए...कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को ही ले लीजिए. दोनों ही इंडस्‍ट्री के रईस खानदान से ताल्‍लुक रखते हैं. उम्र में 10 साल का फासला है. सैफ पहले से शादीशुदा थे और दो बच्‍चों के पिता भी. इन सबके बावजूद करीना को उनसे प्‍यार हो गया और इतना गहरा हुआ कि वह सैफ से शादी करने के लिए परिवार से बगावत पर उतर आईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैफ से शादी को 10 साल पूरे </strong></p> <p style="text-align: justify;">सैफ और करीना की शादी को 10 साल पूरे हो गए. आज उनकी एनिवर्सिरी है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह करीना के लिए सैफ से शादी करना इतना आसान नहीं रहा था. सैफ के पहले से शादीशुदा होने और उम्र के फासले को लेकर लोग आज भी उन पर उंगलियां उठाने से हिचकते नहीं हैं. हालांकि दोनों को इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे एक सफल शादीशुदा जिंदगी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अब तो उनके सफर में दो प्‍यारे-प्‍यारे बच्‍चे तैमूर और जेह भी जुड़ गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर से भागने को थीं तैयार </strong></p> <p style="text-align: justify;">सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी, मगर उससे पहले करीना को अपने परिवार को मनाने के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी थी. शादीशुदा सैफ से शादी करना कपूर परिवार को पहले से ही गंवारा नहीं था. उस पर करीना बिल्‍कुल साधारण तरीके से सैफ से शादी करना चाहती थीं. इसके लिए उन्‍होंने अपने पैरेंट्स रणधीर कपूर और बबीता को धमकी तक दे डाली थी अगर वे उन्‍हें उनके तरीके से सैफ से शादी नहीं करने देंगे तो वह घर से भाग जाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/cdvwyog" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जिद के आगे झुका परिवार </strong></p> <p style="text-align: justify;">करीना (Kareena Kapoor) ने खुद एक इंटरव्‍यू में शादी के वक्‍त पैरेंट्स को धमकी देने की बात का खुलासा किया था. वह यह बात भी बता चुकी हैं कि उन्‍हें बिल्‍कुल पसंद नहीं था कि वह शादीशुदा इंसान के साथ घर बसाएं. इन सब चीजों को लेकर करीना का परिवार सैफ (Saif Ali Khan) से उनकी शादी के खिलाफ था, मगर करीना तो करीना ठ‍हरीं. वैसे भी इंसान प्रेम के आगे मजबूर और मजबूत दोनों ही हो जाता है. आखिरकार करीना की जिद के आगे उनके परिवार को झुकना पड़ा और इस तरह सैफ कपूर खानदान के दामाद बन गए. आज दोनों ही परिवार एक दूसरे से संबंध जोड़कर बेहद खुश है और कपल तो हैं ही.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/5bkioQy" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:- <a title="'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद" href="
https://ift.tt/LGI9wXU" target="_self">'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bvClIpe
comment 0 Comments
more_vert