
<p style="text-align: justify;"><strong>Rishi Sunak Networth:</strong> ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इतिहास रच दिया है. वे ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के साथ पहले अश्वेत और गैर-ईसाई प्रधानमंत्री हैं. लेकिन इतना ही नहीं है ऋषि सुनक (<strong>Rishi Sunak ) </strong>को ब्रिटेन का सबसे अमीर प्रधानमंत्री भी बताया जा रहा है. सुनक के पास ब्रिटेन के सम्राट किंग्स चार्ल्स तृतीय ( Kings Charles III) से भी ज्यादा संपत्ति है. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ( Akshata Murthy) के पास 73 करोड़ पाउंड (6818.93 करोड़ रुपये ) की संपत्ति है जो ब्रिटेन के सम्राट से दोगुनी ज्यादा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रिटेन के सम्राट से दोगुनी संपत्ति</strong><br />ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद नादिया विट्टोम (Nadia Whittome) ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ऋषि सुनक और उकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास 73 करोड़ पाउंड (6818.93 करोड़ रुपये ) की संपत्ति है जो किंग्स चार्ल्स तृतीय के मुकाबले दोगुना ज्यादा है. उन्होंने लिखा कि किंग्स चार्ल्स तृतीय का नेटवर्थ केवल 38.85 करोड़ पाउंड ( 3628.89 करोड़ रुपये) है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Rishi Sunak and his wife sit on a fortune of £730,000,000.<br /><br />That’s around twice the estimated wealth of King Charles III.<br /><br />Remember this whenever he talks about making “tough decisions” that working class people will pay for.</p> — Nadia Whittome MP (@NadiaWhittomeMP) <a href="
https://twitter.com/NadiaWhittomeMP/status/1584482924967038977?ref_src=twsrc%5Etfw">October 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंफोसिस में 0.93 फीसदी स्टेक</strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के नेटवर्थ का मुख्य सोर्स देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस में उनकी हिस्सेदारी है. अक्षता मूर्ति की उनके पिता की आईटी फर्म इंफोसिस में 0.9 फीसदी हिस्सेदारी है. बीएसई के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 30 सितंबर, 2022 को खत्म हुए तिमाही के बाद अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के 3.9 करोड़ शेयर्स हैं जो कि कंपनी में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी बनता है. अक्षता मूर्ति को 2022 में केवल डिविडेंड के तौर पर इंफोसिस से 125 करोड़ रुपये मिले हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेज फंड के साथ कर चुके हैं काम </strong><br />संडे टाइम्स के मुताबिक टेक्नोलॉजी और हेज फंड (Hedge Fund) उनके इनकम का मुख्य सोर्स है. 40 मिलियन पाउंड की संपत्ति ऋषि सुनक ने चिल्ड्रेन इवेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट और Theleme Partners या Catamaran Ventures के डायरेक्टर रहते हुए अर्जित की गई है. 2013 से 2015 के बीच राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी उनके ससुर की है. </p> <p style="text-align: justify;">ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद ऋषि सुनक ने Goldman Sachs Investment Management कंपनी के अलावा दो और हेज फंड कंपनियों के साथ काम किया है. ये हेज फंड निजी निवेशकों के पैसे को मैनेज करने का काम करती थी. इस अवधि के दौरान उनकी संपत्ति की जानकारी नहीं है क्योंकि मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अपने निवेश को गैर-पारदर्शी ब्लाइंड ट्रस्ट में डाल दिया था जिससे खुलासा करना संभव नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विपक्ष के निशाने पर सुनक</strong><br />2009 में ऋषि सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई थी. अक्षता अभी भी भारतीय नागरिक हैं. पीएम पद के चुनाव प्रचार के दौरान, ऋषि सुनक भव्य घर, महंगे सूट और जूते सहित अपनी और पत्नी की अकूत दौलत के कारण ब्रिटेन के विपक्षी पार्टियों के निशाने पर भी रहे हैं. यॉर्कशायर में उनकी एक हवेली है साथ ही सुनक और अक्षता के पास लंदन में एक टाउन हाउस भी मौजूद है. कैलिफोर्निया में भी उनका एक पेंटहाउस है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में कमी से ज्यादा चिंताजनक है डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट!" href="
https://ift.tt/TcCmIP2" target="_self">India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में कमी से ज्यादा चिंताजनक है डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/iW8pHOX
comment 0 Comments
more_vert