
<p style="text-align: justify;"><strong>Ranveer Singh Car Insurance Proof:</strong> रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अभिनेता एक बार फिर से चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है. एक ट्विटर यूजर ने अभिनेता पर आरोप लगाया कि वो जो गाड़ी चला रहे थे उसा गाड़ी का इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है, जिसके बाद अभिनेता विवादों में आ गए. हालांकि अब एक ऐसा सबूत सामने आया है, जिससे मालूम होता है कि रणवीर पर लगा ये आरोप बेबुनियाद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी एस्टन मार्टिन कार चलाते हुए स्पॉट हुए. इस गाड़ी की कीमत करीब 3.9 करोड़ है. इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने ये दावा किया कि अभिनेता के पास इस गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं है. यूजर ने लिखा, “मुंबई पुलिस प्लीज रणवीर सिंह के खिलाफ सख्त कारवाई कीजिए. इन्होंने कल इंश्योरेंस फेल हो चुकी गाड़ी चलाई.” यूजर के इस ट्वीट का मुंबई पुलिस ने भी जवाब दिया और लिखा, “हमने इस बारे में ट्रैफिक ब्रांच को सूचना दे दी है.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>झूठा है दावा</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूजर के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को ट्रोल किया जाने लगा. वहीं अब यशराज फिल्म्स की तरफ से रणवीर सिंह के पास एस्टन मार्टिन कार की वैध बीमा होने के सबूत पेश किए गए हैं, जिससे जाहिर होता है कि ट्विटर यूजर द्वारा किया दावा झूठा है.</p> <p style="text-align: justify;">यशराज फिल्म्स ने वैध सबूत पेश करते हुए कहा, “कल, एक ट्वीटर यूजर ने रणवीर सिंह पर अपनी 3.9 करोड़ की एस्टन मार्टिन की इंश्योरेंस पॉलिसी एक्सपायर होने के साथ चलाने का आरोप लगाया. रणवीर सिंह हाल ही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्होंने अपनी एस्टन मार्टिन की सवारी की, जो पहले से वहां पर थी. और एक यूजर ने दावा किया उनके पास इस गाड़ी की वैध इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है. फैक्ट चेक करने पर हमने इस बात को कंफर्म कर रहे हैं कि रणवीर के पास उस गाड़ी के वैध बीमा पॉलिसी है, जिसका ये स्क्रिनशॉट है.”</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="
https://ift.tt/euiTfty" /></p> <p style="text-align: justify;">आगे इस बारे में कहा गया, “सोशल मीडिया के इस युग में ऐसा लगता है कि लोग फेक न्यूज को बनाने में ज्यादा रुचि रखते हैं और मुख्यधारा की मीडिया द्वारा ऐसी जानकारी उठाए जाने से पहले पर्याप्त फैक्ट की जांच नहीं की जा रही है.”</p> <p style="text-align: justify;">[insta]
https://ift.tt/KFhG9az> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, यशराज फिल्म्स के इस स्पष्टीकरण और दिए गए सबूत से साफ है कि रणवीर सिंह पर लगाया गया ये आरोप बिल्कुल ही गलत है और ये महज एक फेक न्यूज है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Monster: अपने सब्जेक्ट को लेकर विवादों में आई मोहनलाल की 'मॉन्स्टर', जानिए इन देशों ने क्यों लगाया बैन" href="
https://ift.tt/oiKgSFd" target="_blank" rel="noopener">Monster: अपने सब्जेक्ट को लेकर विवादों में आई मोहनलाल की 'मॉन्स्टर', जानिए इन देशों ने क्यों लगाया बैन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7Zj0KTD
comment 0 Comments
more_vert