Punjab पुलिस का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार, 1 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोपी | ABP News
<p>पंजाब में हुई एक बड़ी कार्रवाई में एडिशनल आईजी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने की है. गिरफ्तार किए गए AIG का नाम आशीष कपूर है. उन पर घूस मांगने के आरोप में केस दर्ज है. इस मामले में आशीष कपूर के अलावा डीएसपी पवन कुमार और एएसआई हरजिंदर सिंह पर भी एफआईआर दर्ज है.आशीष कपूर ने 2018 में जालसाजी और धोखाधड़ी के केस में दो महिलाओं की राहत देने के बदले उनका एक करोड़ रुपया चेक साइन करवाकर बैंक से निकलवा लिया था.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert