PM Modi Gujarat Visit: 'कांग्रेस ने मुझ पर अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है', पीएम मोदी का AAP पर वार
<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Election:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकोट जिले के जमकंडोरना शहर में एक रैली में पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया है और वह ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए चुपचाप काम कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर’ तक बताया.’’ उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘अचानक वे चुप हो गए हैं. उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है. वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं.’’ साथ ही दावा किया कि मैं विपक्षी दल की चुपचाप काम करने की इस रणनीति के खिलाफ आपको आगाह करता हूं. मैं जानता हूं कि यह उन लोगों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है जो दिल्ली से गुजरात के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाने जाते हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस से किए यह सवाल?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/rA7bXNk" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने लोगों से कांग्रेस नेताओं से यह पूछने के लिए कहा कि क्या वे भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में गुजरात में निर्मित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जो माटी के लाल सरदार पटेल का सम्मान नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि सरकार किसी भ्रष्ट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है. क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट?" href="https://ift.tt/MBbAmOc" target="null">Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="गुजरात चुनाव को लेकर BJP सांसद रवि किशन का बड़ा दावा, अरविंद केजरीवाल पर कही ये बात" href="https://ift.tt/xGDupyR" target="null">गुजरात चुनाव को लेकर BJP सांसद रवि किशन का बड़ा दावा, अरविंद केजरीवाल पर कही ये बात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert