
<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphone Tips:</strong> क्या आप भी मोबाइल के गर्म हो जाने से परेशान हैं? घबराएं नहीं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल का गर्म होने से बचाव कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Mobile को गर्म होने से ऐसे बचाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ़ोन का लगातार इस्तेमाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपके मोबाइल के गर्म होने का पहला कारण उसका ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है. कई लोग मोबाइल को लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं. अब मोबाइल भी एक मशीन है, उसको भी आराम देना चाहिए. अगर आप कई ऐप्स का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन की रैम, ग्राफ़िक कार्ड और प्रॉसेसर आदि को एक साथ हाई स्पीड पे काम करना पड़ता है. इस वजह से मोबाइल हीट होने लगता है. अब ऐसे में कई लोग सोचते है की मोबाइल ख़राब हो गया है. अगर आपको ऐसा लगे की आपका मोबाइल कुछ ज्यादा ही हीट हो रहा है, तो आपको उसका इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए और थोड़ी देर के लिए उसको स्विच ऑफ कर देना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल कवर</strong></p> <p style="text-align: justify;">कई बार मोबाइल और अधिकतर चाइनीज फोन के साथ ऐसा होता है कि उनमें जो मोबाइल के कवर होते हैं, उनकी वजह से मोबाइल ज्यादा गर्म होने लगता है. इससे बचने के लिए आप ओपन वाले कवर का इस्तेमाल करें. अगर आपका मोबाइल हर समय कवर में है तो हीट होने पर उसका कवर निकाल दें. इससे हीट को बाहर निकलने के लिए जगह मिल जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल ब्राइटनेस</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपका मोबाइल हीट होने की वजह आपके मोबाइल की ब्राइटनेस भी हो सकती है. जब मोबाइल की ब्राइटनेस अधिक होती है, और आप किसी ऐप का इस्तेमाल करते रहते हैं, साथ ही आप ज्यादा मल्टी टास्किंग भी करते रहते हैं तो उससे भी फोन हीट हो जाता है. कोशिश करें कि स्मार्टफोन की Brightness कम रखें. इसके अलावा, ज्यादा Brightness से बैटरी ज्यादा खर्च होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंटरनेट का लगातार इस्तेमाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपके मोबाइल में हीटिंग की प्रॉब्लम इंटरनेट की वजह से भी हो सकती है. जिन मोबाइल्स की रैम (RAM) कम होती है उनमें ऐसी दिक्कत होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल करते RAM का यूज़ ज्यादा होता है. अगर आप WiFi का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये प्रॉब्लम काफी कम देखने को मिलेगी. ऐसे में, अगर आप नेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे है, तो उस समय Mobile Data बंद रखें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी प्रॉब्लम</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोबाइल के गर्म होने का एक बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि आपके मोबाइल की बैटरी ख़राब हो गई हो. बता दें कि लीथियम बैटरी बेहद नाजुक होती है. कभी-कभी फोन में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, इसकी वजह कमजोर बैटरी ही होती है. आप जब अपने फ़ोन को चार्ज करें तो अच्छी क्वॉलिटी के चार्ज़िंग केबल का इस्तेमाल करें. कभी-कभी ख़राब क्वॉलिटी के केबल से चार्ज़ करना भी खतरनाक साबित हो सकता है. कोशिश करें कि आप आपने मोबाइल कंपनी के ही चार्जर का ही इस्तेमाल करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल" href="
abplive.com/technology/pnr-status-and-live-train-status-on-whatsapp-2232962" target="null">वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp के ये चैटबॉट आपका हर दिन बनाएंगे आसान, समय की बचत कर चुटकियों में हो जाएंगे आपके काम" href="
abplive.com/photo-gallery/technology/whatsapp-chatbots-for-grocery-order-periods-tracking-food-delivery-in-train-cab-book-2231860" target="null">WhatsApp के ये चैटबॉट आपका हर दिन बनाएंगे आसान, समय की बचत कर चुटकियों में हो जाएंगे आपके काम</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tg49dsm
comment 0 Comments
more_vert