Mission Himachal: कश्मीर में आतंकवाद समाप्ति की ओर, लोकतंत्र से भला होगा: Amit Shah | ABP News
<p><strong>Amit Shah In Baramulla:</strong> देश के गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मेगा पब्लिक रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान से किसी प्रकार की कोई बात नहीं की जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने अपने इस कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा कि, जब यहां रैली करने का प्लान बना तो कुछ लोग ने कहा कि यहां बारामूला कार्यक्रम में सुनने कौन आएगा. मैं आज उनसे कहना चाहता हूं कि इस कार्यक्रम में कश्मीर की इस खूबसूरत वादी में हजारों लोग विकास की गाथा सुनने के लिए और मोदी जी का साथ देने के लिए यहां उपस्थित हैं.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/9LrnNDP
comment 0 Comments
more_vert