<p style="text-align: justify;"><strong>Singer KK Death:</strong> बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (Singer KK) के अचानक निधन से हर कोई सदमे में है. हर कोई उन्‍हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है. केके ने बॉलीवुड को कई हिट सॉन्‍ग दिए. पर क्‍या आपको पता है कि उन्‍होंने कई पॉपुलर टीवी शो के टाइटल ट्रैक को भी अपनी आवाज दी थी. कुछ तो इतने पॉपुलर ट्रैक हैं, जो अक्‍सर आप गुनगुनाते होंगे, पर इस बात से बिल्‍कुल अनजान होंगे कि ये आवाज किसी और की नहीं बल्कि करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर केके की थी.</p> <p style="text-align: justify;">'जस्‍ट मोहब्‍बत' का टाइटल ट्रैक ‘Don’t darofy, simply karofy’ किसी और ने नहीं बल्कि सिंगर केके ने ही गाया था. यह एक टीवी-ड्रामा सीरीज था, जो पहली बार साल 1996 में प्रसारित हुआ था. इसकी कहानी जय नामक किरदार के इर्द-गिर्द थी, जिसे पहले हर्ष लुनिया ने और बाद में वत्‍सल सेठ ने निभाया था.</p> <p style="text-align: justify;">'जस्‍ट मोहब्‍बत' के अलावा केके ने शाका लाका बूम बूम, कुछ झुकी सी पलकें, हिप हिप हुर्रे, काव्‍यांजलि जैसे कई हिट टीवी सीरियल सॉन्‍ग को अपनी मधुर आवाज से यादगार बनाया था. उन्‍होंने 2010 में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल के साथ एक टीवी अवॉर्ड शो के लिए थीम सॉन्‍ग भी गाए थे. वह टीवी पर भी नजर आए थे. उन्‍हें टैलेंट हंट शो 'फेम गुरुकुल' के लिए एक ज्‍यूरी मेंबर के तौर पर इनवाइट किया गया था।</p> <p style="text-align: justify;">केके 2015 में टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियल आइडल जूनियर सीजन 2' में भी दिखे थे। टीवी पर आखिरी बार वह कपिल शर्मा शो में नजर आए थे। वह शान और पलाश सेन जैसे सिंगर्स के साथ शो में हिस्‍सा लिए थे। इस दौरान केके ने कई मजेदार किस्‍से सुनाए थे।</p> <p style="text-align: justify;">बता दें सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके अब हमारे बीच नहीं रहे. कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी जान नहीं बच पाई. उनके जाने की खबर इस समय हर किसी को झकझोर रही है. सिंगिंग की दुनिया में सन्नाटा पसरा है. कई गायकों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert