Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, हमले की साजिश का खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra:</strong> महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को जान से मारने की धमकी (Threats) मिली है. खुफिया विभाग (Intelligence Department) को मिली जानकारी के अनुसार, आत्मघाती विस्फोट के जरिए हत्या करने की साज़िश रची जा रही है. दरअसल, महीने भर पहले भी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मंत्रालय के उनके दफ्तर में आया था. साथ ही उनके कार्यालय (Office) में फोन पर भी इस तरह की धमकी दी गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister) को माओवादियों की तरफ से पहले ही जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री शिंदे को किसने धमकाया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि आत्मघाती विस्फोट कर मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रची गई है. वहीं, पहले की धमकी के बाद खुफिया विभाग ने जांच शुरू कर दी थी. उसके बाद यह अहम जानकारी खुफिया विभाग के संज्ञान में आई है. खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री को आत्मघाती विस्फोट कर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय वर्षा के आवास और मुख्यमंत्री के परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एकनाथ शिंदे को पहले भी मिल चुकी है धमकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">एकनाथ शिंदे को अब तक तीन बार जाने से मारने की धमकी मिल चुकी है. महाविकास अघाड़ी सरकार में गढ़चिरौली के संरक्षक मंत्री रहते हुए भी एकनाथ शिंदे को नक्सलियों ने धमकी दी थी. शिंदे को मारने की साजिश तब रची गई थी, जब वह आषाढ़ी एकादशी के वक्त पंढरपुर के दौरे पर थे. इस बीच जिस तरह नक्सलियों के खिलाफ एक्शन मुख्यमंत्री ने लिया है. उसकी वजह से <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/tNxnKCi" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> की जान को खतरा बताया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>छगन भुजबल के खिलाफ केस दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ शुक्रवार (30 सितंबर को) मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Maharashtra) और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया. शिकायतकर्ता की तरफ से दिए गए फोन कॉल और व्हाट्सएप संदेशों के आधार पर आईपीसी की धारा 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><br /><a href="https://ift.tt/ulzETnM Politics:'</strong><strong>मैं देख रहा हूं महाराष्ट्र में बंदरों का नाच हो रहा है', </strong><strong>महाराष्ट्र सियासी संकट पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ZKR9swq Chief: भारत सरकार ने IPS दिनकर गुप्ता को NIA का DG नियुक्त किया, पंजाब के पूर्व DGP हैं गुप्ता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/miqBgCF
comment 0 Comments
more_vert