Kerala News: केरल में हत्यारे बाघ को पकड़ने की कवायद तेज, वन विभाग कर रहा है ड्रोन से निगरानी
<div style="text-align: justify;"><strong>Kerala Forest Officer:</strong> केरल में एक बाघ ने पिछले कुछ दिनों से काफी आतंक मचा कर रखा हुआ है. बाघ ने न्यामाक्कड़ एस्टेट में पिछले सप्ताह में कम से कम 10 गायों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. केरल के मुन्नार जिले के वन अधिकारी उस बाघ का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">जिले के वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने के लिए काफी तेजी से प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने इलाके में तीन पिंजरे भी लगाए थे लेकिन इसमें उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली.</div> <div style="text-align: justify;"><br /><strong>पकड़ में नहीं आ रहा है बाघ </strong><br />वन अधिकारी ने एक ‘टीवी चैनल’ से कहा, ‘‘ हमें उम्मीद थी कि कल लगाए गए पिंजरे में वह फंस जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य वश ऐसा हुआ नहीं. हम पता लगाएंगे कि बाघ पिंजरे के पास आया था या नहीं...हम पिंजरों के पास खाना भी रखेंगे. न्यामाक्कड़ एस्टेट के दो किलोमीटर के दायरे में निगरानी कड़ी कर दी गई है."</div> <div style="text-align: justify;"><br /><strong>ड्रोन का हो रहा है इस्तेमाल </strong><br />वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अधिकतर स्थानीय निवासियों को सुबह जल्दी काम के लिए निकलना होता है इसलिए इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाघ के एक अन्य स्थान पर नजर आने के सवाल पर अधिकारी ने बताया कि वह जगह न्यामाक्कड़ एस्टेट से करीब दो किलोमीटर दूर है.</div> <div style="text-align: justify;"><strong><br />30 सदस्यीय टीम का भी हुआ है गठन</strong><br />वन विभाग ने सोमवार को बताया था कि इलाके में तीन पिंजरे लगाने के अलावा 30 सदस्यीय दल को भी बाघ को ढूंढने के लिए तैनात किया गया है. बाघ की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ‘नाइट विजन कैमरे’ भी लगाए गए हैं.</div> <div style="text-align: justify;"><strong> </strong></div> <div style="text-align: justify;"><strong>हरेक गाय मालिक को 35 हजार रुपए मिले</strong></div> <div style="text-align: justify;">मुन्नार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘‘ शनिवार को पांच गाय मृत मिली थीं. इसके बाद रविवार को भी पांच और गाय मृत मिलीं. बाघ का पता लगाने के लिए हमने तलाश अभियान शुरू किया है.’’ विभाग ने मारी गई प्रत्येक गाय के मालिक को 35-35 हजार रुपये का मुआवजा भी दिया है.</div> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर दबोचा गया, पुलिस कर रही पूछताछ" href="https://ift.tt/rgtkhRx" target="null">J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर दबोचा गया, पुलिस कर रही पूछताछ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="<br />Ramlila: अश्विनी चौबे विश्‍वामित्र, ब्रजेश गोयल अंगद के किरदार, दिल्‍ली रामलीला में बीजेपी और AAP नेताओं की लीला" href="https://ift.tt/4Ydn7k0" target="null">Ramlila: अश्विनी चौबे विश्‍वामित्र, ब्रजेश गोयल अंगद के किरदार, दिल्‍ली रामलीला में बीजेपी और AAP नेताओं की लीला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/y7YSdE9
comment 0 Comments
more_vert