MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kerala Human Sacrifice: खोजी कुत्तों, फॉरेंसिक टीम और आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले गई SIT, खुदाई में निकलीं हड्डियां

Kerala Human Sacrifice: खोजी कुत्तों, फॉरेंसिक टीम और आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले गई SIT, खुदाई में निकलीं हड्डियां
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>SIT Probe in Kerala Human Sacrifice Case:</strong> केरल पुलिस (Kerala Police) का विशेष जांच दल (SIT) पथनमथिट्टा (Pathanamthitta) के नरबलि मामले (Kerala Human Sacrifice Case) में जांच कर रहा है. शनिवार (15 अक्टूबर) को एसआईटी तीनों आरोपियों (Human Sacrifice Case Accused) में से एक के गांव एलंथूर (Elanthoor) पहुंची और जगह की खुदाई (Excavating) शुरू करवाई.</p> <p style="text-align: justify;">एसआईटी की टीम मौके पर अपने साथ तीनों आरोपियों और फॉरेंसिक विशेषज्ञों (Forensic Experts) की एक बड़ी टीम ले गई थी.&nbsp;एसआईटी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं और भी लोगों की बलि देकर उनके शवों को दफनाया तो नहीं गया. शवों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम मोहम्मद शफी, भगवल सिंह और लैला सिंह हैं. मोहम्मद शफी इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. भगवल सिंह और लैला सिंह पति-पत्नी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आरोप है कि शफी ने ही दंपति को घर में समृद्धि लाने के लिए नरबलि देने का आइडिया दिया था. इसके बाद जुलाई और सितंबर के महीने में दो महिलाओं- रोजलिन और पदमा की नृशंस हत्या कर दी गई. आरोप है कि महिलाओं के शरीर के टुकड़े करके उन्हें दफनाया गया था. पुलिस मामले में नरभक्षण के आरोप की जांच कर रही है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुदाई में मिली हड्डियां किसकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">शनिवार को माया और मर्फी नाम के खोजी कुत्तों ने भगवल सिंह की डेढ़ एकड़ की एक जमीन के कुछ हिस्सों को सूंघा, इसके बाद दोपहर दो बजे निरीक्षण शुरू किया गया. खुदाई के लिए दो जीसीबी को मौके पर बुलाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुदाई के दौरान मौके से कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं लेकिन अधिकारी अभी यह बता पाने में असमर्थ हैं कि वे इंसान की हैं या जानवर की. बरामद की गई हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी चुप्पी साधे हैं और कई बातें छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ के बाद संदेह है और भी हत्याएं की गई हैं. नाम न जाहिर करने की शर्त पर एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया, ''तीनों आरोपी इस संबंध में कुछ खास खुलासा नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें संदेह है क्योंकि आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ रशीद ने अपने संभावित शिकारों की तलाश में राज्यभर में दौरा किया था. शुक्रवार (14 अक्टूबर) को एसआईटी ने कोच्चि में शफी के घर और होटल की तलाशी ली थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरोपी शफी की पत्नी ने बताई ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मोहम्मद शफी की पत्नी नबीजा ने कथित तौर पर कहा कि उसके पति ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में उसे 40 हजार रुपये दिए थे और बताया था कि एक पुराने वाहन का निपटान करने के बाद उसे ये राशि मिली थी. पुलिस को यह भी पता चला है कि शफी ने कथित तौर पर दूसरी महिला की हत्या करने के बाद उससे मिला सोना गिरवी रख दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जांच के दौरान पुलिस ने एर्णाकुलम के एक महाजन के पास से सोने के 40 सिक्के भी बरामद किए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा &nbsp;कि पांच साल में पथनमथिट्टी से 12 और एर्णाकुलम जिले से 14 महिलाओं के लापता होने के मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने कहा कि मामलों की जांच के लिए विशेष अधिकारियों को तैनात किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी ने 'अर्बन नक्सल' वाले बयान से क्या अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना? जानिए क्या बोली पब्लिक" href="https://ift.tt/HmXvV9E" target="_blank" rel="noopener">ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी ने 'अर्बन नक्सल' वाले बयान से क्या अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना? जानिए क्या बोली पब्लिक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7acul4y

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)