Kashmir Target Killing: 'वारदात के वक्त मौजूद था गार्ड, KFF ने ली जिम्मेदारी', शोपियां के कश्मीरी पंडित हत्याकांड में पुलिस का खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir:</strong> जम्मू-कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित की हत्या (Murder of Kashmiri Pandit) के बाद वहां के डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujit Kumar) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, 'पूरन कृष्ण जी की हत्या कर दी गई है. हम इस (मामले) पर काम कर रहे हैं. कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने इसकी जिम्मेदारी ली है. जिस समय कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या हुई घटनास्थल पर गार्ड मौजूद था. हम अभी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">डीआईजी ने आगे बताया, 'हम अभी और भी कई एंगल से मामले की जांच कर हत्या की वजह का पता लगा रहे हैं. हमलावर अपनी स्कूटी पर बाहर गया था और उसी पर लौट आया था. वो अकेला नहीं था, वे 2 लोग थे. अगर घटना यहां तैनात किए गए गार्ड की मौजूदगी में हुई तो न केवल वह बल्कि क्षेत्र के सभी संबंधित अधिकारी भी कार्रवाई करेंगे.' वहीं इस मामले में चश्मदीदों का कहना है कि शुरुआती जांच में सिर्फ एक ही शख्स ने उसे निशाना बनाया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>घाटी में फिर हुई कश्मीरी पंडित की हत्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके पहले शनिवार (15 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को आतंकियों के निशाने पर आना पड़ा. शोपियां इलाके में एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने हत्या कर दी. ये मामला शोपियां के चौदरीगुंड गांव का है, जहां कश्मीर फ्रीडम फाइटर गुट के आतंकियों ने पूरन कृष्ण नाम के एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद पूरन कृष्ण को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">हमले को गंभीरता से लेते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर नाम के संगठन ने ली है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पूरन कृष्ण पर उस समय गोली चलाई जब वह शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जा रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर यहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर घाटी में निकाले गए तिरंगा यात्रा से बौखलाए आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों को गोली मार दी थी. घाटी में इन मामलों के खिलाफ लोगों में पहले से ही रोष बना हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/jKuwIGQ Crime: </strong><strong>भगवान को खुश करने के लिए 2 </strong><strong>लोगों ने 6 </strong><strong>साल के बच्चे की दी बलि, </strong><strong>पुलिस ने किया गिरफ्तार</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tBxol9e Ghee: </strong><strong>फरीदाबाद क्राइम ब्रांच का एक्शन, </strong><strong>नकली घी बनाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले 2 </strong><strong>गिरफ्तार</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7acul4y
comment 0 Comments
more_vert