
<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut on Kantara:</strong> साउथ डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने सफलता का नया कीर्तिमान रच दिया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त प्रदर्शन किया है वहीं हिंदी वर्जन में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ रही है. इन सबके बीच हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों मे रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कांतारा की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. एक्ट्रेस ने यहां तक कह दिया कि कांतारा की अगले साल ऑस्कर में भारत की तरफ से एंट्री होनी चाहिए. कंगना ने कहा कि भारत को सही रिप्रेजेंटेटिव की जरूरत है और कांतारा ऐसी फिल्म है जिसे दुनिया को जरूर देखना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूरी दुनिया को कांतारा फिल्म का अनुभव करना चाहिए</strong><br />शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने लिखा, "मुझे लगता है कि कांतारा को अगले साल ऑस्कर में भारत की एंट्री होनी चाहिए, मुझे पता है कि साल अभी खत्म नहीं हुआ है और बेहतर फिल्में आ सकती हैं, लेकिन ऑस्कर से ज्यादा इंडिया को वैश्विक स्तर पर सही प्रतिनिधित्व की जरूरत है.रहस्यों और रहस्यवादियों की यह भूमि जिसे कोई समझ नहीं सकता उसे केवल गले लगा सकता है...भारत एक चमत्कार की तरह है, अगर आप कोशिश करते हैं और इसे समझते हैं तो आप केवल निराश होंगे, लेकिन यदि आप चमत्कार के सामने आत्मसमर्पण करते हैं आप भी एक हो सकते हैं .... कांतारा एक अनुभव करने वाली हकीकत है जिसे दुनिया को जरूर अनुभव करना चाहिए.”</p> <p style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/KCaipmM" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना ने कहा कांतारा देखकर कांप रही हूं</strong><br />बता दे कि कंगना ने गुरुवार को फिल्म देखी थी और फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा, "मैं अभी-अभी अपने परिवार के साथ कांतारा को देखकर बाहर आई हूं और अब भी कांप रही हूं. कितना विस्फोटक अनुभव है. ऋषभ शेट्टी, आपको सलाम. लेखन, निर्देशन, अभिनय, एक्शन शानदार, अविश्वसनीय!”<img src="
https://ift.tt/7l4umRf" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांतारा 30 सिंतबर को हुई थी रिलीज</strong><br />कांतारा में अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी और सप्तमी गौड़ा भी हैं. ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन शानदार रिस्पॉनस के बाद, इसे दो हफ्ते बाद तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="
https://ift.tt/2pUAums Verma ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही तस्वीर की शेयर, कैप्शन पढ़कर फैंस बोले- 'उर्वशी रौतेला का मजाक उड़ा रही हो'</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OD0Bq45
comment 0 Comments
more_vert