Politics on Covid Deaths: 'WHO का ‘डेटा’ और कांग्रेस का ‘बेटा’ दोनों गलत', महामारी से हुई मौतों की रिपोर्ट पर बीजेपी का तंज
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP on Rahul Gandhi Over Covid-19 Deaths:</strong> भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से जारी ‘‘डेटा’’ (आंकड़े) और कांग्रेस का ‘‘बेटा’’, दोनों गलत हैं. पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों के बारे में WHO द्वारा जारी किए गए आंकड़े ‘‘गलत’’ हैं और भारत सरकार ने इस संबंध में डब्ल्यूएचओ के समक्ष अपनी आपत्तियां भी दर्ज कराई हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी आंकड़ों को लेकर पूरे विश्व में हिन्दुस्तान के बारे में एक ‘‘भ्रामक’’ स्थिति फैलाने की कोशिश की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी का राहुल गांधी पर तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने समय-समय पर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Zk17Vqd" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और भाजपा पर आक्रमण करते हुए भारत को नीचा दिखाया है. मौत और जन्म संबंधी आंकड़ों के पंजीकरण के लिए भारत के पास एक सुदृढ़ तंत्र है. बता दें WHO ने गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 लाख लोगों की मौत हुई है. यह संख्या भारत के आधिकारिक आंकड़ों से करीब 10 गुना ज्यादा है. भारत सरकार ने आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. पात्रा ने दावा किया कि पूरा विश्व मानता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस तरह कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह अद्भुत और अद्वितीय होने के साथ-साथ समूची दुनिया के लिए मिसाल थी. ऐसे में मृत्यु के आंकड़ों पर राजनीति करना दुखद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Corona Death: कोरोना से मौत को लेकर WHO रिपोर्ट के बाद कांग्रेस का केन्द्र पर हमला, कहा- जनता ने लाशों को गंगा में तैरते देखा" href="https://ift.tt/xBcERI5" target="">Corona Death: कोरोना से मौत को लेकर WHO रिपोर्ट के बाद कांग्रेस का केन्द्र पर हमला, कहा- जनता ने लाशों को गंगा में तैरते देखा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ बेहतर लड़ाई लड़ी- बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा देश की जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए भारत ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी, वह कई विकसित देशों से भी बेहतर थी तथा कोविड-रोधी टीकाकरण के मामले में भारत आज एक ‘‘इतिहास’’ रचता हुआ नजर आ रहा है. इससे पहले, राहुल गांधी ने डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि 'विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 47 लाख भारतीय नागरिकों की मौत कोविड-19 महामारी से हुई, जबकि सराकर की ओर से 4.8 लाख लोगों की मौत का दावा किया गया है. विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए लिखा कि अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना है. ऐसे हर परिवार को 4 लाख रुपये की मदद दी जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर इतना बवाल क्यों? क्या मंदिर को तोड़कर बनाई गई मस्जिद? जानें पूरा मामला</strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert