Jammu-Kashmir: 'जो पहले 100 रुपये का गमछा बांधते थे आज 80,000 का बांध रहे हैं', महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर तंज
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu-Kashmir: </strong>पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti)ने रविवार को जम्मू के गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (Mehbooba Mufti Attacks BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि आज ये पार्टी दुनिया की सबसे अमीर पार्टी हो गई है. इनको (BJP) अपने बड़े-बड़े दोस्तों का कर्ज़ माफ करने का कमीशन मिलता है, इसीलिए इस पार्टी के जो लोग 2014 से पहले 100 रुपये का गमछा बांधते थे आज 80,000 रुपये का गमछा डालते हैं. जो लोग पहले 5,000 की ऐनक (चश्मा) पहनते थे आज 1.5 लाख की ऐनक पहनकर घूमते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महबूबा का बीजेपी पर बड़ा आरोप-जम्हूरियत का बेड़ा गर्क किया</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीडीपी चीफ ने कहा कि जब-जब बीजेपी को किसी राज्य की सरकार गिरानी होती है तो ED, CBI, NIA, ACB का सहारा लेती है और जब ED, CBI, NIA, ACB सब विफल हो जाते हैं, तब वहां पैसा काम करता है. महबूबा ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला- 'आप किस जम्हूरियत की बात करते हैं? आपने जम्हूरियत का बेड़ा गर्क कर दिया. लोग एक पार्टी को वोट देते हैं और आप उस सरकार को गिराकर अपनी सरकार बना लेते हो.'</p> <p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती ने इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला, कहा कि आज बीजेपी जम्मू का मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर रही है तो उन्होंने प्रदेश का उपराज्यपाल, मुख्य सचिव या उपराज्यपाल का सलाहकार किसी जम्मू के नागरिक को क्यों नहीं बनाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीडीपी चीफ का अमित शाह पर तंज, राहुल गांधी की तारीफ </strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात करते हैं, तो सबसे ज्यादा परिवारवाद और भ्रष्टाचार तो बीजेपी में है. अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव बने हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'अमित शाह शहजादे (राहुल गांधी) की बात करते हैं, जबकि वो देश को जोड़ने के लिए आज सड़कों पर धूल छानता फिर रहा है. ये बताएं कि अरुण जेटली जी का शहजादा आजकल कहां है?' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<br /></strong><br /><strong><a title="क्या खत्म हो गई शिवसेना के नाम और सिंबल की लड़ाई? जानें अब कैसे लड़ा जाएगा चुनाव" href="https://ift.tt/ORTlCQG" target="null">क्या खत्म हो गई शिवसेना के नाम और सिंबल की लड़ाई? जानें अब कैसे लड़ा जाएगा चुनाव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="आजादी के वक्त पैदा भी नहीं हुए थे मोदी-शाह, देश तोड़ने की करते हैं बात- मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा हमला" href="https://ift.tt/Zt4sNhz" target="null">आजादी के वक्त पैदा भी नहीं हुए थे मोदी-शाह, देश तोड़ने की करते हैं बात- मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ejRNHt0
comment 0 Comments
more_vert