
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone Export From India:</strong> आईफोन (iPhone) मैन्युफैक्चरिंगकरने के मामले में चीन के दबदबे को भारत ने चुनौती देना शुरू कर दिया है और वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया में मेड इन इंडिया आईफोन नजर आएगा. दरअसल मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 5 महीनों अप्रैल से अगस्त महीने के बीच भारत ने एक अरब डॉलर से ज्यादा का एप्पल आईफोन ( Apple iPhone) एक्सपोर्ट किया है. इस उपलब्धि के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ( Electronics Manufacturing) में भारत एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है. </p> <p style="text-align: justify;">भारत में तैयार आईफोन यूरोपीय ( European) और खाड़ी के देशों ( Middle East) में भेजा गया है और माना जा रहा है कि मार्च 2023 तक 12 महीनो में भारत से 2.5 अरब डॉलर यानि करीब 20,000 करोड़ रुपये का आईफोन एक्सपोर्ट किए जाने का अनुमान है. इससे पहले वित्त वर्ष में मार्च 2022 तक भारत से 1.3 अरब डॉलर का आईफोन एक्सपोर्ट किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">जितना आईफोन तैयार किया जाता है उसमें भारत की हिस्सेदारी अभी बहुत कम है. लेकिन आईफोन के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी, चीन के बाद भारत को चीन के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े विकल्प के तौर पर पेश करेगा. फिलहाल आईफोन सबसे ज्यादा आईफोन चीन में तैयार करता रहा है. हालांकि एप्पल चीन-अमेरिका तनाव और चीन में लगातार लगाये जाने वाले लॉकडाउन के बाद दूसरे देशों में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा चाहता है. </p> <p style="text-align: justify;">चीन में जहां 230 मिलियन यानि 23 करोड़ आईफोन तैयार होते हैं वहीं भारत में फिलहाल केवल 3 मिलियन यानि 30 लाख आईफोन तैयार किया जाता है. चीन में 98 फीसदी आईफोन तैयार किया जाता है. </p> <p style="text-align: justify;">भारत में एप्पल की ताइवान बेस्ड कॉंट्रैक्टर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप और विस्ट्रॉन कोर्प और पेगाट्रॉन कोर्प दक्षिण भारत में आईफोन तैयार करती है.भारत से अप्रैल से अगस्त के बीच आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13 एक्सपोर्ट किया गया है और जल्द आईफोन 14 भी एक्सपोर्ट किया जाएगा. चीन में एप्पल ने बहुत निवेश किया हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के 10 फीसदी प्रोडक्शन कैपसिटी को चीन से बाहर ले जाने में 8 साल लग सकते हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Multibagger Stock: 10 साल में 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न देने वालामल्टीबैगर स्टॉक, आगे भी कराएगा कमाई" href="
https://ift.tt/fNp4KBE" target="null">Multibagger Stock: 10 साल में 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न देने वालामल्टीबैगर स्टॉक, आगे भी कराएगा कमाई</a></strong></p> <p><strong><a title="High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!" href="
https://ift.tt/UM4jbPy" target="null">High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y7YSdE9
comment 0 Comments
more_vert