
<p style="text-align: justify;"><strong>India Women vs Pakistan Women:</strong> महिला टी20 एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 138 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए निदा डार ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस किया. उन्होंने अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ दो विकेट भी झटके.</p> <p style="text-align: justify;">भारत के लिए मेघना और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. मंधाना ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल रहे. मेघना ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए. मेघना ने एक चौका और एक छक्का लगाया. जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन बनाकर आउट हुईं. हेमलता ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे. </p> <p style="text-align: justify;">रिचा घोष ने 26 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. रिचा की इस पारी में 3 छक्के और एक चौका शामिल रहा. कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. इस तरह भारतीय टीम 19.4 ओवरों में ऑल आउट होने तक 124 रन ही बना सकी. </p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. इस दौरान निदा डार ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 56 रन बनाए. डार ने इस पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान बिस्माह मारूफ ने 32 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल रहे. </p> <p style="text-align: justify;">भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया. पाकिस्तान के लिए निदा डार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इकबाल ने भी दो विकेट लिए. जबकि संधू ने 3 विकेट झटके. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/IqyUpQ6 vs SA: Sanju Samson की डेल स्टेन ने की जमकर तारीफ, बताया क्या है युवराज सिंह जैसा खास</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert