
<p style="text-align: justify;"><strong>Babar Azam India vs Pakistan T20 World Cup 2022:</strong> टी20 विश्वकप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने अपने शुरुआती दो ओवर काफी अच्छे किए. अर्शदीप ने कप्तान बाबर आजम को शिकार बनाया. बाबर जीरो पर आउट हुए और उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने आए. इस दौरान भारत के लिए दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह कर रहे थे. अर्शदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को आउट कर दिया. वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. बाबर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट 15 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. भारत के लिए दोनों ही विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए. अर्शदीप ने बाबर को आउट करने के बाद ओपनर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन भेजा. हालांकि इसके बाद पाक के लिए इफ्तिखार अहमद ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 51 रन बनाकर आउट हुए.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2022 में यह पहला मैच है. टीम इंडिया इस मैच के बाद 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान में होगी. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह अपना दूसरा मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में खेलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>T20I में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तानी कप्तान :</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">5 - बाबर आजम*</li> <li style="text-align: justify;">4 - शाहिद अफरीदी</li> <li style="text-align: justify;">3 - मोहम्मद हफीज</li> <li style="text-align: justify;">2 - सरफराज अहमद</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/o7PdrTx vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित शर्मा, देखें वीडियो</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6kZDPci
comment 0 Comments
more_vert