
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022, Arshdeep Singh:</strong> एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को काफी ट्रोल किया गया था. इस युवा तेज गेंदबाज को सोशल मीडिया पर टार्गेट किया गया. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद अर्शदीप सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया, लेकिन तकरीबन 1 महीने बाद यह गेंदबाज भारतीय फैंस की नजरों में हीरो बनकर उभरा. T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सस्ते में आउट कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबर आजम को जीरो पर किया आउट</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम को जीरो पर आउट किया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए. वहीं, मोहम्मद रिजवान को भी अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया. मोहम्मद रिजवान को अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवाया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अलावा खतरनाक बल्लेबाद आसिफ अली को आउट किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान की खराब शुरूआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. दरअसल, पाकिस्तान टीम 15 रनों पर 2 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी, लेकिन शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई. इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/o7PdrTx vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित शर्मा, देखें वीडियो</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/cQz4bVB vs PAK: मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने अपनी बॉलिंग को लेकर दिया बड़ा रिएक्शन, ‘मेरी बॉडी के बारे में फिक्र...’</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Jixvf25
comment 0 Comments
more_vert