MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Happy Birthday Soni Razdan: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शादी के लिए महेश भट्ट के सामने रखी थी ये अजीब शर्त

Happy Birthday Soni Razdan: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शादी के लिए महेश भट्ट के सामने रखी थी ये अजीब शर्त
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Birthday Special Soni Razdan:</strong> हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhat) की मां सोनी राजदान भी अपने वक्त की बहुत शानदार अदाकारा (Actress) रह चुकी हैं. सोनी राजदान ने अपने एक्टिंग करियर (Career) की शुरुआत अंग्रेजी थिएटर (English Theatre) से की थी. सोनी राजदान का जन्म ब्रिटेन के बर्मिंघम में आज ही के दिन यानी 25 अक्टूबर साल 1956 को हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">सानी राजदान फिल्मी लाइफ से ज्यादा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में रही, उन्होंने अपने पति महेश भट्ट से एक शर्त के बाद ही शादी की थी. आज उनके जन्मदिन (Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस की उस शर्त के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महेश भट्ट के सामने रखी थी ये शर्त</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोनी राजदान का दिल महेश भट्ट पर आ गया था. महेश भट्ट भी सोनी से दिल की गहराई के साथ प्यार किया करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त भी बिताते थे. इसके कुछ वक्त के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन सोनी ने शादी के लिए महेश भट्ट के सामने ये शर्त रखी कि अगर वो इस्लाम कुबूल करेंगे तो ही वो उनसे विवाह करेंगी. सोनी राजदान के प्यार में चूर महेश भट्ट ने अपनी प्रेमिका की बात को खुशी के साथ मान लिया और इसके बाद 20 अप्रैल 1986 को दोनों ने एक दूसरे को अपनी जिंदगी का हमसफर बनाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बहुत जल्द बनने वाली है नानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोनी राजदान (Soni Razdan) अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं. आपको बता दें कि आजकल तो उनकी खुशी डबल हो चुकी है, जिसकी वजह ये है कि वो बहुत जल्द अपनी प्यारी बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर आने वाले नए मेहमान की नानी बनने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दिवाली" href="https://ift.tt/mvPVNHC" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="दिवाली पार्टी में पहुंचे कपिल शर्मा ने सबके सामने किया पत्नी के Kiss, हैरान रह गईं गिन्नी" href="https://ift.tt/UTfGxM8" target="_blank" rel="noopener"> पार्टी में पहुंचे कपिल शर्मा ने सबके सामने किया पत्नी के Kiss, हैरान रह गईं गिन्नी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7ZuUTRI

Related Post