Gyanvapi Case: थोड़ी देर में ज्ञानवापी केस पर फैसला, हिंदू पक्ष वाराणसी कोर्ट पंहुचा | ABP News
<p>वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के वजूखाने की कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) कराने की मांग वाली याचिका पर आज वहां की एक अदालत फैसला सुनाने वाली है. इसकी मांग चार महिलाओं ने की है.वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने पिछली तारीख पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश के लिए सात अक्तूबर की तारीख तय की थी.आइए जानते हैं कि आखिर कार्बन डेटिंग की तकनीक है क्या और यह कैसे की जाती है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert