<p style="text-align: justify;"><strong>Gulshan Grover:</strong> बॉलीवुड में गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने विलेन के तौर पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं जो यादगार हैं. गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड में 'बैड मैन' के नाम से फेमस हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया था कि उनके ऑनस्क्रीन निगेटिव कैरेक्टर की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ और बच्चे काफी इफेक्टेड हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विलेन की इमेज की वजह से परिवार के लिए हुई मुश्किल</strong><br />विलेन की गर्लफ्रेंड होने पर लोगों का क्या रिएक्शन था. ग्रोवर ने टाइम्स नाउ डिजिटल को बताया, "अगर किसी का रिलेशन किसी ऐसे शख्स के साथ होता है जो 'बैड' था, तो उनके दोस्त उन्हें चिढ़ाते है. 'तुमको यही मिला है, गुंडा, बदमाश?' तब परिवार के लिए भी खासतौर पर स्कूल में बच्चों के लिए थोड़ा मुश्किल समय था.”</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/W3pzJ0o" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैड मैन को पार्टी में देखते ही लोग क्या सोचते हैं?</strong><br />अब, इक्का-दुक्का एक्टर को लगता है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने समस्या का एक बड़ा हिस्सा सुलझा लिया है क्योंकि फैंस को अब एक्टर्स के रियल नेचर का पता चल गया है. उन्होंने कहा, "जब वे मुझे देखते हैं, बैड मैन, एक पार्टी में, और एक हीरोइन गले लगाने के लिए आ रही है, तो वह हाथ पकड़ती है और जाती है 'सर, मैंने आपको मिस किया. सर, आप कहाँ थे? ' वे कहते हैं, 'ये भाग क्यूं नहीं रही है इसके पास से और ये इसके कपड़े क्यू नहीं फाड़ रहा है?' ये तो यार प्यार से उसे गले लगाएं जा रही है."</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/LgCJX87" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुलशन ग्रोवर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स</strong><br />वर्क फ्रंट की बात करें तो गुलशन ग्रोवर जल्द 'इंडियन 2' में दिखाई देंगे, इस फिल्म में कमल हासन लीड रोल प्ले करेंगे. इसके अलावा भी गुलशन ग्रोवर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong>-<a href="
https://ift.tt/RU3Kw1M Ruth Prabhu ने एक बार फिर बढ़ाई अपनी फीस, जानिए अब एक फिल्म का करेंगी कितने करोड़ चार्ज</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SbDQvyf
comment 0 Comments
more_vert