Gujarat Elections : क्या गुजरात में फिर से आएगी Modi ने नाम की आंधी ?
<p> गुजरात में चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/UI3VjeT" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने मैदान में उतर चुके हैं. गुजरात में बीजेपी सत्ता में है और सत्ता बरकरार रखने के लिए मेहनत कर रही है तो कांग्रेस की कोशिश बीजेपी से सत्ता छीनने की है. इन दोनों के बीच इस बार अरविंद केजरीवाल तीसरे खिलाड़ी के तौर पर अपनी ताकत झोंके हुए हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है. </p> <p>गुजरात के ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि पीएम मोदी का कामकाज कैसा है? इस पर 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पीएम का कामकाज अच्छा है, 18 प्रतिशत ने कहा कि औसत है और 22 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का कामकाज खराब है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/miqBgCF
comment 0 Comments
more_vert