
<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Jeevan Labh Calculator:</strong> देश की सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के पास अपने निवेशकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको एलआईसी (LIC) की जीवन लाभ स्कीम के बारे में बता रहे हैं. इस प्लान में मैच्योरिटी (Maturity) और मृत्यु लाभ (Death Benefit) दोनों को शामिल किया गया हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे समझे प्लान </strong><br />इस पॉलिसी अवधि के भीतर किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो आपके नॉमिनी को मैच्योचिरी की राशि दी जाएगी. इसके अलावा, यदि कोई पॉलिसी निर्धारित समय के अंत तक जीवित रहता है और सभी आवश्यक प्रीमियम का भुगतान करता है, तो उसे मैच्योरिटी लाभ के तौर पर 'मैच्योरिटी बीमा राशि' के रूप में एकमुश्त भुगतान मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इनके लिए है यह स्कीम</strong><br />LIC की जीवन लाभ पॉलिसी में आप कम से कम 2 लाख रु का निवेश कर सकते हैं. अधिकतम राशि निवेश को लेकर कोई लिमिट तय नहीं है. इस स्कीम में मैच्योरिटी के लिए अलग-अलग अवधि तय की है. कोई भी व्यक्ति 8 साल से लेकर 59 साल तक का 16 साल, 21 साल और 25 साल की मैच्योरिटी अवधि के लिए इस पॉलिसी ले सकता है. प्रीमियम जमा करनी की अवधि 10 साल, 15 साल और 16 साल है. प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉलिसी में ये होगा शामिल </strong><br />इस स्कीम में एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर (Accidental Death and Disability Benefit Rider), एलआईसी का न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर (LIC's New Term Assurance Rider), एलआईसी का न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर (LIC's New Critical Illness Benefit Rider), एलआईसी का प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर (LIC's Premium Waiver Benefit Rider), और मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) के लिए सेटलमेंट ऑप्शन प्लान द्वारा दिए जाने वाले कुछ राइडर फायदे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे कर सकते है भुगतान </strong><br />आपको LIC की इस योजना के लिए 4 भुगतान विकल्प हैं. मासिक के लिए न्यूनतम किश्त राशि ₹5000 होगी. तिमाही के लिए न्यूनतम किश्त राशि ₹15,000 होगी और अर्ध-वार्षिक के लिए न्यूनतम किश्त राशि ₹25,000 होगी. वहीं, सालाना किश्त राशि ₹50,000 होगी. यह योजना किश्तों में मृत्यु लाभ का दावा करने का विकल्प भी देती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये मिलेंगे बेनिफिट्स </strong><br />अगर आपकी उम्र 25 साल की है और आप 25 साल की प्रीमियम भुगतान समय चुनना चाहते हैं. इसमें आपको मूल बीमा राशि के रूप में ₹20 लाख का चयन करना होगा. जीएसटी (GST) को छोड़कर सालाना ₹86954 प्रीमियम देना होगा. यह हर दिन लगभग ₹238 पड़ेगा. जब आप 50 वर्ष की आयु के होंगे तब 25 साल के बाद कुल मैच्योरिटी लगभग ₹54.50 लाख रु हो जाएगी. </p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल, फटाफट यहां चेक करें पूरी लिस्ट" href="
https://ift.tt/gip6LPo" target="">Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल, फटाफट यहां चेक करें पूरी लिस्ट</a></strong></p> <p><strong><a title="Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें आज कितना सस्ता हुआ ईंधन?" href="
https://ift.tt/atsNEZH" target="">Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें आज कितना सस्ता हुआ ईंधन?</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WD058ms
comment 0 Comments
more_vert