
<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana's Confession Post For Bollywood:</strong> कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त फैशन सेंस के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. फिल्मों में जितनी धाकड़ उनकी अदाकारी होती है, ठीक उसी तरह असल जिंदगी में भी अपनी बेबाकी को लेकर वह इतनी ही धाकड़ हैं. उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर हमला बोलते या निशाना साधते देखा जाता रहा है. वहीं साल 2022 के जाते-जाते भी उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों पर चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिना किसी का नाम लिए कंगना ने किया विवादित पोस्ट</strong><br />अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन तंज जरूर कसा है. कंगना का ये लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर फेमस Xavier मीम्स से इंस्पायरड है, जिसमें लिखा है 'मैं उन सभी को जिन्हें मैंने इस साल आहत किया है...उनसे ये कहना चाहती हूं कि तुम इसी के लायक थे'. इसे शेयर करते हुए कंगना ने अपने शब्दों में लिखा, 'मैं भी इस साल के अंत में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए कुछ ऐसा ही कन्फेस करना चाहती हूं'.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/NvifK5D" /><br /><strong>दिवाली पार्टी के बाद आया कंगना का ये पोस्ट<br /></strong>पिछले दिनों कंगना रनौत एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. बॉलीवुड से अलग-थलग रहने वाली कंगना का इस तरह की बॉलीवुड गैदरिंग में शामिल होना थोड़ा चौंकाने वाला जरूर था. गौर करने वाली बात ये है कि इसी पार्टी में करण जौहर और तापसी पन्नू जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिनके खिलाफ एक्ट्रेस ने कई बार सोशल मीडिया पर जहर उगला है. जाहिर है पार्टी में इनका आमना सामना भी हुआ होगा. वहीं कंगना का यह पोस्ट भी इसी पार्टी के बाद आना कहीं उनका कोई एक्सपीरियंस तो नहीं? या बिना नाम लिए कहीं कंगना का इशारा इन्हीं सेलेब्स की ओर तो नहीं है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना की फिल्में</strong><br />कंगना रनौत इन दिनों अपनी पॉलिटिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी. इसके अलावा वह बंगाली थिएटर कलाकार नोटी बिनोदिनी पर एक बायोपिक भी लेकर आने वाली हैं. वहीं वह फिल्म 'तेजस' में भी नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार एक पायलट का है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/pzmavXM 2: अजय देवगन की 'दृष्यम 2' को लेकर मेकर्स ने रखा बम्पर ऑफर, दर्शकों को दिया </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/ihluYVK" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a href="
https://ift.tt/8hYUJxP"> गिफ्ट</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mVIT8NM
comment 0 Comments
more_vert