
<p><strong>Muhurat Trading Live Updates: </strong> आज शुभ दीपावली पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीवाली पर शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग भी आज शाम को है और निवेशकों को इंतजार है कि इस शुभ मुहूर्त में वो कुछ ऐसी खरीदारी कर लें कि जिससे उनको साल भर शुभ आर्थिक फल मिलता रहे.</p> <p>दीवाली के दिन हर साल कुछ घंटे के लिए शेयर बाजार में शुभ मुहूर्त में ट्रेडिंग होती है जिसके लिए कहा जाता है कि इस समय की गई खरीदारी आपके लिए अच्छे रिटर्न देने वाली साबित होती है. आज बाजार की शुरुआत शाम 6.15 बजे से होगी और इसका समापन 7.15 बजे होगा. इस एक घंटे के लिए आपको दीवाली पर अच्छी खरीदारी करने का मौका मिलेगा.</p> <p><strong>मुहूर्त ट्रेडिंग का समय-</strong></p> <ul> <li>ब्लॉक डील सेशन – शाम 5.45 से 6.00 बजे के बीच.</li> <li>प्री ओपनिंग सेशन – शाम 6.00 से 6.08 बजे तक.</li> <li>नॉर्मल मार्केट – शाम 6.15 से 7.15 बजे तक.</li> <li>कॉल ऑक्शन सेशन – शाम 6.20 से 7.05 बजे तक.</li> <li>क्लोजिंग सेशन – शाम 7.15 से 7.25 बजे तक.</li> </ul> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/DJq5E71
comment 0 Comments
more_vert